उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से एक शिक्षक की मौत, 20 घायल
उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आज सुबह एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई। राजवार क्षेत्र में एक यात्री बस पलटने से एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की मृत्यु हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के जिला हंदवाड़ा में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। जिले के राजवार क्षेत्र के बेहनीपोरा इलाके में मंगलवार को एक यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अनियंतित होकर सड़क से फिसलकर पलट गई। बस के पलटे ही उसमें सवार लोगों की चीख-पुकार शुरू हो गई। वहां से गुजर रहे दूसरे वाहनों, स्थानीय लोगों, पुलिस और सेना मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। बस के शीशे तोड़कर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) हंदवाड़ा ले जाया गया। जीएमसी हंदवाड़ा के एसोसिएटेड डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. एजाज भट ने बताया कि उनके पास अभी तक करीब 20 घायल इलाज के लिए पहुंचे हैं। वहीं इस हादसे में मरने वाले स्थानीय शिक्षक की पहचान इरशाद अहमद लोन के रूप में हुई है। लोगों का कहना है कि उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी।
यह भी पढ़ें- ऊधमपुर में पकड़ा गया नशा तस्कर गिरोह, 71 ग्राम हेरोइन के साथ बांडीपोरा के चार लोग गिरफ्तार
"घायलों का ईलाज शुरू कर दिया गया है और उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है ताकि उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा समय पर दी जा सके। डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। स्थिति सामान्य होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।"
वहीं घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चालक ने मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया हो।
यह भी पढ़ें- बारिश में जम्मू की बदहाल सड़कें गड्ढों में तबदील, हिचकौले खा रही जिंदगी, तस्वीरें बयां कर रही स्मार्ट सिटी की तस्वीर
इसी बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को हंदवाड़ा के बेहनीपोरा में हुए दुखद सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस हादसे में सरकारी शिक्षक इरशाद अहमद लोन की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "हंदवाड़ा में हुए दुखद सड़क हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इरशाद अहमद लोन के परिवार के साथ हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवा दी। मैं इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि वे घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। ईलाज में कही तरह की कमी न रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।