Udhampur Lok Sabha Seat: जानिए जम्मू कश्मीर में भाजपा की B टीम कौन? गुलाम नबी आजाद ने दिया जवाब, कांग्रेस पर भी कसा तंज
उधमपुर संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को डीपीएपी पार्टी के उम्मीदवार जीएम सरूरी ने नामांकन पर्चा भरा। इस मौके पर उनके सात पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे। इस दौरान आजाद ने मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया। इसी दौरान उनसे कांग्रेस पार्टी और भाजपा की बी टीम को लेकर भी सवाल किया गया।

जागरण संवाददाता, उधमपुर।यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। उनसे पत्रकारों ने कई तरह के सवाल भी पूछे। गुलास नबी से पूछा गया कि इस सीट से आप हार चुके हैं के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उस समय के हालात भिन्न थे और अभी के कुछ और हैं। हालात हर इलेक्शन में बदलते हैं।
आजाद ने खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दी जानकारी
गुलाम नबी ने कहा कि आपको मालूम होगा कि 4 लाख 28 हजार वोट हमें मिला। जो कि उस वक्त अपने आप में एक रिकॉर्ड था। कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सीट से कांग्रेस ने जिस कैंडिडेट को उतारा वो चार लाख वोट दो चुनाव लड़ा तब ला पाया।
जब उनसे यह पूछा गया कि इस समय कौन सी पार्टी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है? DPAP पार्टी के अध्यक्ष इस सवाल पर कुछ भी कहने से बचते दिखे। एक और सवाल कि क्या गुलाम नबी आजाद लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसका फैसला नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू रियासी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने मतदादाता से की पार्टी को वोट देने की अपील,जनता से किए ये वादे
हम आजाद हैं किसी के इशारे पर नहीं चलते-गुलाम नबी
आजाद से ये भी पूछा गया कि क्या वे इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के माध्यम से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं तो इस पर हंसते हुए अपने अंदाज में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उसमें क्या गुनाह।
DPAP पार्टी के मुखिया से पूछा गया कि कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आजाद भाजपा (BJP News) के इशारे पर चल रहे हैं। इस सवाल के जवाब में वो कहते हैं कि हम आजाद हैं किसी के इशारे पर नहीं चलते।
लाल सिंह के भ्रष्टाचार मामले पर भी दिया बयान
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जो कांग्रेस के इशारे पर नहीं चला वो भाजपा के इशारे पर क्या चलेगा। कांग्रेस नेता लाल सिंह (Lal Singh) के भ्रष्टाचार मामले को ईडी हाई कोर्ट में ले गई है पर पूछे गए सवाल पर आजाद ने कहा कि इस पर ईडी जाने और लाल सिंह जाने।
मुझे कुछ नहीं कहना। अंत में पूछा गया सवाल कि भाजपा की बी पार्टी कौन सी है एनसीपी या आपकी पार्टी। इस पर आजाद कहते हैं कि ये सभी फिजूल की बातें हैं।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather: पहाड़ी इलाकों में ठंड से राहत नहीं, कटरा-जम्मू समेत कई जिलों में गर्मी दिखा रही तेवर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।