Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: जम्मू रियासी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने मतदादाता से की पार्टी को वोट देने की अपील,जनता से किए ये वादे

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 01:44 PM (IST)

    चुनाव की घोषणा के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। जम्मू रियासी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रमण भल्ला ने एक बैठक के दौरान मतदाता से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अग्नि वीर को कांग्रेस खत्म करेगी। भर्ती की प्रक्रिया नियमित होगी। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि भाजपा ने सुंदरबनी के साथ सोतेहला व्यवहार किया है।

    Hero Image
    बैठक में लोगों को संबोधित करते कांग्रेस उम्मीदवार रमण भल्ला।

    संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। भाजपा ने 10 साल के अंदर लोगों के अधिकार छीन लिए। ऐतिहासिक जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा छीन लिया। जम्मू कश्मीर के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। सुंदरबनी की दशकों पुरानी अलग विधानसभा बनाने की मांग को नजरअंदाज कर दिया। वर्तमान समय में लोग बिजली पानी सड़क जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं से जूझ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बातें जम्मू रियासी लोकसभा सीट (Jammu Reasi Lok Sabha seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार रमण भल्ला (Congress Candidate Raman Bhalla) ने सुंदरबनी (Sunderbani) के पतराडा मकोल व देवक में ग्रामीणों के साथ बैठक में कहीं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नौकरशाही शासन-प्रशासन के इस दौर में पटरी से व्यवस्थाएं उतर चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छह साल से जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir News) में कोई लोकतंत्र नहीं है।

    लोगों पर नौकरशाहों द्वारा मनमाने नियम थोपे जा रहे हैं। जिससे लोग भारी परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के हित में वोट करें अगर देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो अग्नि वीर को खत्म कर दिया जाएगा। बैठकों को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने कहा कि देश में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम सीमा पर है।

    सरकार का इन महत्वपूर्ण मुद्दों से कुछ लेना देने नहीं है। सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का कार्य किया जा रहा है। रविंद्र शर्मा ने सुंदर बनी के युवाओं से मांग करते हुए कहा कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद से सवाल पूछे कि उन्होंने दशकों पुरानी सुंदरबनी को अलग विधानसभा क्षेत्र बनाने की मांग को नजरअंदाज क्यों किया।

    रविंद्र शर्मा ने बैठक में उपस्थित लोगों से लोकतंत्र को बहाल करने एवं लद्दाख के लोगों की तरह भूमि और नौकरियों के अधिकार की रक्षा करने और युवाओं के लिए नियमित सेवा भर्ती बहाल करने के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।