Jammu Kashmir Weather: पहाड़ी इलाकों में ठंड से राहत नहीं, कटरा-जम्मू समेत कई जिलों में गर्मी दिखा रही तेवर
Jammu Kashmir Weather होली के अगले दिन ही जम्मू-कश्मीर के मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। जहां एक ओर पहाड़ी इलाकों में सर्दी अभी भी बरकरार है। वहीं ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मौसम के मिजाज अभी भी बिगड़े हुए है। जहां देश भर में तापमान बढ़ने लगा है और गर्मी अभी से अपने तेवर दिखाने लगी हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में अभी भी सर्दी का सितम बरकरार है। कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश से भी स्थानीय लोगों की समस्या बढ़ी है तो पर्यटकों को भी कई दिक्कतों से दो चार रहना होना पड़ा। मौजूदा समय में सड़कों से बर्फबारी हटाने का कार्य आधुनिक मशीनों द्वारा तेजी से किया जा रहा है। अब मौसम गुनगुना होने लगा है। ऐसे में जल्द ही घाटी समेत पहाड़ी इलाकों से बर्फबारी विदा होगी।
पहाड़ी इलाकों में सर्दी बरकरार
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में सर्दी का सितम अभी भी बरकरार है। गुलमर्ग में मंगलवार की सुबह 3.1 तापमान दर्ज किया गया तो पहलगाम में माइनस तीन डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं कुपवाड़ा में 4.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। हालांकि श्रीनगर और जम्मू समेत कटरा में गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। यहां मौसम करवट लेना शुरू कर चुका है।
कटरा में उमस और गर्मी
मंगलवार की सुबह जम्मू में 19 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं कटरा में 17.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। ऐसे में मां वैष्णों देवी के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को भी गर्मी से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जहां कटरा में गर्मी और उमस परेशान करेगी तो वहीं चढ़ाई के समय भी श्रद्धालुओं को उमस का सामना करना पड़ेगा। हालांकि भवन में सर्दी बरकरार रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।