Jammu Kashmir News: 'आज भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है', कठुआ की रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कठुआ के बसोहली (Kathua Lok Sabha Election) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। 2014 में हम 11 वें स्थान पर थे आज हम आर्थिक आधार पर पांचवे पायदान पर हैं। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया।
डिजिटल डेस्क, कठुआ। (Rajnath Singh in Kathua Hindi News) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज बसोहली में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रक्षामंत्री ने इस दौरान जितेंद्र सिंह की तारीफ करते हुए बोले कि जब भी संसद में बोलते हैं तो उसके बाद सभी के द्वारा उनकी सराहना की जाती है।
रक्षामंत्री ने कहा कि तीसरी बार जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं और मुझे विश्वास है कि इस बार बाकी दो चुनावों की तुलना में सबसे ज्यादा भारी मतों से विजयी होकर निकलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत का कद बढ़ा है।
आज भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है-राजनाथ सिंह
राजनाथ (Rajnath Singh) ने इशारों-इशारों में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भारत बोलता था तो उतनी दुनिया ध्यान नहीं देती थी लेकिन आज अगर भारत बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि बारत आखिर बोल क्या रहा है।
LIVE: Union Defence Minister Sh. @rajnathsingh Ji addressing a Public Rally at Ram Leela Ground, Basohli, Jammu and Kashmir.#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar https://t.co/6uEbD5aHv4
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) April 15, 2024
आज हमारा देश आर्थिक तौर पर धीरे-धीरे मजबूत होना शुरू हुआ है। देश को आजाद हुए 74 से 75 साल हो गए लेकिन जो आर्थिक तौर पर मजबूती हासिल करनी थी वो नहीं कर पाया।
2011 में भारत आर्थिक तौर पर 11वें पायदान पर था जो कि अब पीएम मोदी के नेतृ्त्व में जंप मारकर पांचवे स्थान पर आ गया है। 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। रक्षामंत्री ने कहा कि हमारी कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: मतदाताओं को मतदान से सात दिन पहले ही मिल जाएगी Voter Slip, इन लोगों को मिलेगा फायदा
कांग्रेस ने कहा कुछ किया कुछ-रक्षामंत्री
कांग्रेस (Congress News) पर बड़ा आरोप लगाते हुए सिंह ने बोला कि अगर आजादी के बाद चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने जनता से जितने वादे किए अगर वो पूरे किए जाते तो भारत 20-25 साल पहले कई तरह से तरक्की कर चुका होता। लेकिन कहा कुछ और किया कुछ। अन्य राजनैतिक पार्टियों ने भी जनता के साथ चुनावों में लंबे-चौड़े वादे किए लेकिन सरकार बन जाने के बाद उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए।
भारत में अब राम-राज्य का आगाज हो चुका-राजनाथ
हमने जनता से वादा किया था कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) से धारा 370 को हटाएंगे वो हमने वादा पूरा किया। हमने वादा किया था कि रामलला हम आएंगे। मंदिर वहीं बनाएंगे। लेकिन हमारे विरोधी दल कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे।
लेकिन आप सभी ने देखा होगा कि तारीख आ गई और अयोध्या में भव्य राम लला विराजमान हुए। मुझे लगता है कि भारत में अब राम-राज्य का आगाज हो चुका है। लोगों के अंदर अपने कर्तव्य के प्रति जागरुकता होना ही राम-राज्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।