Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: मतदाताओं को मतदान से सात दिन पहले ही मिल जाएगी Voter Slip, इन लोगों को मिलेगा फायदा

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 01:14 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर चुनाव अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देश दिया है कि वोटिंग की तारीख से पांच से सात दिन पहले वोटर स्लिप मतदाताओं को मिल जाना चाहिए। ताकि उन्हें वोटिंग करने में कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। इससे उन लोगों को ज्यादा लाभ होगा जिनका किसी कारण से पहचान पत्र खो गया है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: मतदाताओं को मतदान से सात दिन पहले ही मिल जाएगी Voter Slip

    राज्य ब्यूरो,जम्मू। जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया में बेहतरी लाने के लिए चुनाव अधिकारियों ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से कहा है कि मतदान की तिथि से पांच-सात दिन पहले वोटर स्लिप का विवरण मतदाताओं तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। इससे उन्हें अपना मतदान केंद्र और लिस्ट में सीरियल नंबर मिलाने में आसानी हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाता स्लिप उन लोगों के लिए भी लाभदायक होगी जिसका पहचान पत्र खो हो गया है। इसका मकसद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी लाना है। मतदाता सूची मिलने से मतदाताओं का समय बर्बाद नहीं होगा। उन्हें मतदान तिथि से पहले ही पर्याप्त जानकारी मिल जाएगी।

    जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पांच संसदीय सीटों जम्मू-रियासी, ऊधमपुर-कठुआ, अनंतनाग-राजौरी, श्रीनगर और बारामुला के लिए प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ मतदान से पहले लोगों के बीच विश्वास सुनिश्चित करने की दृष्टि से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस भी नियमित गश्त करेगी और फ्लैग मार्च बढ़ाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत,CM योगी-PM मोदी के बाद अमित शाह की रैली

    नाकों को मजबूत करने और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जाएगा ताकि राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों के नापाक इरादों को विफल बनाया जाए। सूत्रों के अनुसार इससे मतदाताओं और उनका मनोबल बढ़ेगा और मतदाता वोट डालने के लिए अच्छी संख्या में आएंगे।

    ऊधमपुर-कठुआ सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को जम्मू-रियासी, अनंतनाग-पुंछ-राजौरी सीट के लिए सात मई को मतदान होगा। श्रीनगर में 13 मई और बारामुला में 20 मई को मतदान होगा।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: सोनम वांगचुक लद्दाख के मुद्दों को लेकर इस दिन करेंगे हिमाचल तक पांच दिवसीय पैदल मार्च