मां वैष्णो देवी के दरबार में बढ़ने लगी भीड़, व्यापारी वर्ग में खुशी; चप्पे-चप्पे पर पुलिस और CRPF जवान तैनात
मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) यात्रा सुहावने मौसम के बीच जारी है। श्रद्धालुओं को ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन यात्रा में कोई कमी नहीं आई है। सोमवार को हल्की बारिश के बावजूद 12500 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। इस वर्ष अब तक 11 लाख से अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। सुहावनें मौसम के बीच श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) की यात्रा लगातार जारी है।
हालांकि, मां वैष्णो देवी की यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) के दौरान श्रद्धालुओं को ठंडी हवाओं का लगातार सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि आसमान पर लगातार बादलों का जमघट बना हुआ है।
सभी मार्गों पर तैनात हैं पुलिस और सीआरपीएफ जवान
वहीं, सोमवार को वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा के दौरान हलकी बारिश का सामना बीच-बीच में करना पड़ा पर श्रद्धालुओं के द्वारा मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, शुरू हुई 5 नई सेवाएं; मां के दर्शन करना अब और आसान
बदले मौसम को लेकर मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) के सभी मार्गों पर श्राइन बोर्ड प्रशासन के साथ ही पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान तथा आपदा प्रबंधन दल के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।
बिना किसी परेशानी के श्रद्धालु कर रहे यात्रा
हालांकि, आधार शिवीर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा दिन में अधिकांश समय श्रद्धालुओं को उपलब्ध रही। वहीं, बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केवल कार सेवा बिना किसी परेशानी के श्रद्धालुओं को लगातार उपलब्ध रही और मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की यात्रा के दौरान इन सभी सेवाओं का श्रद्धालु लाभ उठाते नजर आए।
मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग से घोड़े पर सवार होकर भवन की ओर रवाना होते श्रद्धालु।
वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा में थोड़ी बहुत बढोतरी शुरू हो गई है, जिसके चलते वैष्णो देवी भवन हो या फिर मार्ग या फिर आधार शिविर कटड़ा श्रद्धालुओं की चहल-पहल शुरू हो गई है। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा करने के उपरांत कटड़ा में प्रसाद के रूम में लगातार खरीदारी कर रहे हैं। जिससे व्यापारी वर्ग मे खुशी की लहर नजर आ रही है।
9 मार्च को 22 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में लगाई थी हाजिरी
हालांकि, वर्तमान में जिस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है उम्मीद है कि श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra) की यात्रा के दौरान बारिश के साथ ही बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। बीते 9 मार्च को 22635 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी।
वहीं, 10 मार्च यानी कि सोमवार बाद दोपहर 3:00 तक करीब 12500 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। वहीं, जारी वर्ष में अभी तक 11 लाख 10 हजार के करीब श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके हैं और रोजाना श्रद्धालुओं का आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।