कश्मीर में सोने की खदान साबित हुई जेड मोड़ टनल, 16 दिन में बदल गया टूरिज्म का नक्शा; 55 हजार लोगों ने की सैर
Z Morh Tunnel News Update जेड मोड़ टनल ने सोनमर्ग को पर्यटकों के लिए स्वर्ग बना दिया है। टनल खुलने के बाद 16 दिनों में 55000 से अधिक पर्यटकों ने सोनमर्ग की यात्रा की। इस टनल ने जहां एक ओर यात्रा आसान की। वहीं पर्यटन के क्षेत्र में नए द्वार भी खोले हैं। अब सर्दियों में भी सोनमर्ग में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है।
जागरण संवाददाता,श्रीनगर। गांदरबल जिले में मौजूद जेड मोड़ टनल सोनमर्ग पर्यटनस्थल के लिए सोने की खदान साबित हो रही है। टनल खुलने के बाद सोनमर्ग में पर्यटन को कितना बढ़ावा दिया, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टनल खुलने के बाद 16 दिनों के भीतर 55,000 से अधिक पर्यटकों ने सोनमर्ग की अद्धबुद्ध सुुंदरता का लुत्फ उठाया।
बता दें कि गगनगीर से सोनमर्ग तक 6.5 किलोमीटर लम्बी इस टनल को गत महीने 13 जनवरी को लोगों को समर्पित किया गया था। टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने किया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार टनल खुलने के बाद 55,935 पर्यटकों ने पर्यटनस्थल की सैर की जिनमें से 1114 विदेशी पर्यटक भी शामिल है।
पर्यटकों को खूब भा रही जेड मोड़ टनल
सोनमर्ग विकास प्राधिकरण के सीईओ गुलाम मोहम्मद भट ने कहा,जनवरी 2025 के पहले 10 दिनों तक 33,990 पर्यटकों ने पर्यटनस्थल की सैर की थी। लेकिन 13 जनवरी को टनल खुलने के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली और जनवरी महीने के अंत तक यानी 16 दिनों के भीतर 55,000 से अधिक पर्यटकों जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं,ने पर्यटनस्थल की सैर की।
भट ने कहा, पर्यटकों की संख्या में यह बढ़ोतरी जेड़ मोड़ टनल के खुलने के कारण हुई। क्योंकि इससे पूर्व सोनमर्ग में सर्दियों के महीनों विशेषकर दिसंबर,जनवरी व फरवरी में पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिलती थी।
अब क्योंकि बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी व बाकी सुविधाएं न होने के चलते अधिकांश पर्यटक चाह कर भी इस खूबसूरत पर्यटनस्थल तक नही पहुंच पाते थे जिसके चलते सोनमर्ग में उक्त महीनों सन्नाटा ही पसरा रहता था जबकि यहां होटल,दुकानें तथा बाकी बिजनेस से जुड़े लोग भी सर्दियों के महीनों में अपना काम बंद कर अपने घरों को लौट जाते थे।
यह भी पढ़ें- जेड मोड़ टनल खुलने से गुलजार हुआ इलाका, सैलानियों की चहल-पहल में बदली सोनमर्ग की वीरानगी
पर्यटकों से गुलजार हुआ सोनमर्ग
लेकिन इस वर्ष सोनमर्ग का नक्शा बिलकुल बदला हुआ है और जनवरी महीने में भी यह स्थल पर्यटकों से गुलजार बना हुआ है। भट ने कहा,यह जेड़ मोड़ टनल के कारण ही है कि पर्यटक अब आराम से और कम समय में सोनमर्ग पहुंच रहे हैं और पर्यटकों की आमद के चलते यहां के होटल,रेस्टोरेंट,दुकानें तथा अन्य बिजनेस यूनिट भी गतिशील हैं।
भट ने कहा, अभी सोनमर्ग में डेढ़ फीट बर्फ जमा है। लिहाजा यहां शीतकालीन खेल भी आराम से हो सकते हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि यहां शीतकालीन खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए।
इस सिलसिले में हम लगतार संबंधित खेल विभाग के संपर्क में हैं और जलद ही यहां स्काईंग,स्केटंग,आइस हाकी व अन्य शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। भट ने कहा कि इससे यहां का पर्यटन उद्योग और अधिक बढ़ जाएगा।
सोनमर्ग में गर्म कपड़ों की दुकान करने वाले इलयास अहमद तांतरे नामक एक व्यक्ति ने कहा,इस वर्ष यहां कड़ाके की सर्दी पड़ी। लेकिन पर्यटकों की आमद से हुई अच्छी कमाई से हमारी जेबें खूब गर्म हुई। तांतरे ने कहा अभी तो यह शुरुआत है। आगे स्पिरंग और फिर समर सीजन आने वाला है। टनल की सुविधा के चलते हम इस बार यहां बम्बर टूरिजम की उम्मीद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।