'यही तो नया कश्मीर है', जेड मोड़ टनल के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी; जान गंवाने वाले श्रमिकों को भी किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग (Z Morh Tunnel Inauguration) का उद्घाटन किया है। यह सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर स्थित है और पर्यटन और रणनीतिक दोनों ही दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सुरंग के के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने संबोधन भी किया है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कश्मीर में सोनमर्ग में जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग (Mod Morh Tunnel) का उद्घाटन और निरीक्षण करने के बाद इसे राष्ट्र को समर्पित किया।
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। इस सुरंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि कश्मीर अब तेजी से बदल रहा है।
आज का दिन खास है: PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं यहां आता हूं कि तो मुझे अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं। तब भी बर्फबारी खूब होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी ऐसी होती थी कि ठंड का अहसास नहीं होता था।
आज का दिन बहुत खास है,आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है, आज ही महाकुंभ शुरू हो रहा है, आज पंजाब समेत पूरा भारत लोहड़ी और मकर संक्राति का पर्व मना रहा है।
यह भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- बिना गड़बड़ी चुनाव कराया; राज्य के दर्जे पर कही बड़ी बात
पीएम मोदी ने की श्रमिकों की तारीफ
पीएम ने कहा कि आज मुझे देश को सोनमर्ग सुरंग सौंपने का मौका मिला है। जम्मू-कश्मीर लद्दाख की एक और मांग पूरी हुई है। यह मोदी है, जो वादा करता है, उसे पूरा करता है। इस सुरंग के साथ लेह और कारगिल के लोगों की भी जिंदगी आसान होगी। हिमपात से जो रास्ते बंद होने की परेशानी होती थी, वह अब कम होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और जम्मू-कश्मीर की उन्नति के लिए श्रमिकों ने जीवन को संकट में डालकर कठिन परिस्थितियों में काम किया है। हमारे सात श्रमिक साथियों ने अपनी जान गंवाई।
लेकिन हमारे श्रमिक साथी अपने संकल्प से डिगे नहीं, किसी ने घर वापस जाने की बात नहीं की। हमारे श्रमिक साथियों ने सभी चुनौतियों को पूरा करते हुए इस काम को पूरा किया है। जिन सात श्रमिकों ने अपने प्राण गवांए हैं, मैं आज उनको पुन: स्मरण करता हूं।
'यही तो नया कश्मीर है'
पीएम ने कहा कि आने वाले समय में यहां रोड और रेल प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं। कश्मीर वादी अब रेल से भी जुड़ने वाली है। इसे लेकर यहां खुशी का माहौल है। यह जो रेल कश्मीर तक आने लगी है, अस्पताल बन रहे हैं, कॉलेज बन रहे हैं, यही तो नया जम्मू-कश्मीर है। इस सुरंग से सोनमर्ग समेत इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लगने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र तभी बन सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार विकास से पीछे न छूटे। इसके लिए हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ काम कर रही है।
विकास की नई गाथा लिख रहा है जम्मू-कश्मीर
बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर में तरक्की और अमन का जो माहौल बना है,उसका फायदा हम टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं। इससे सोनमर्ग में भी 10 साल में छह गुना पर्यटकों की बढ़ोतरी हुई है।
21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है। पहले के मुश्किल दिनों को छोड़, हमारा कश्मीर फिर से धरती का स्वर्ग होने की अपनी पहचान वापस बना रहा है।
'कश्मीर देश का मुकुट है'
पीएम ने कहा कि कश्मीर तो देश का मुकुट है, भारत का ताज है, इसलिए मैं चाहता हूं कि यह ताज और सुंदर समृद्ध हो, इस काम में मुझे यहां के नौजवानों का बुजुर्गों का लगातार साथ मिल रहा है।
आप अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए, भारत की तरक्की के लिए पूरी मेहतन से काम कर रहे हैं। मैं आपको भरोसा देता हूं कि मोदी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। आपके रास्ते में आने वाली हर बाधा को हटाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।