Z Morh Tunnel Inauguration: पीएम मोदी ने जेड मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन; अब आम लोगों के साथ सेना को भी मिलेगा फायदा
Mod Morh Tunnel प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर स्थित है और पर्यटन और रणनीतिक दोनों ही दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सुरंग के खुलने से सोनमर्ग तक और लद्दाख के लिए सदाबहार सड़क संपर्क तैयार हो गया है। कश्मीर में कड़ी सुरक्षा है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर।सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित कर दिया। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। पर्यटन और रणनीतिक तौर पर यह सुरंग अति महत्वपूर्ण है।
श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर जिला गांदरबल में समुद्रतल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई गई है।
पीएम दौरे के मद्देनजर न सिर्फ श्रीनगर-कारगिल राष्ट्रीय राजमार्ग पर, बल्कि पूरी घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। सुरंग के आसपास संवेदनशील इलाकों में सेना व अर्धसैनिकबलों ने गश्त बढ़ा दी है। एसपीजी ने समारोहस्थल को नियंत्रण में ले लिया है।
सीएम उमर ने की राज्य का दर्जा देने की बात
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आपने निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से चुनाव कराए। लोग सवाल करते हैं कि जम्मू-कश्मीर को रियासत का दर्जा कब मिलेगा, तो मैं जवाब देता हूं कि मुझे पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री ने योग दिवस के मौके पर जो यहां राज्य का दर्जा देने का वादा किया है, पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में गगनगीर हमले में बलिदानी हुए लोगों को भी याद किया
एलजी मनोज सिन्हा ने कही ये बात
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने निराशा के दलदल से निकाल, विकास की पथ पर ले जाने, किताबों में जिस जन्नत की बात होती है, कश्मीर को उस वास्तविक जन्नत बनाने का काम किया है। आज जम्मू- कश्मीर की चर्चा टेरेरिज्म के लिए नहीं, बल्कि टूरिज्म के लिए हो रही है।।
पीएम मोदी ने श्रमिकों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यानी आज सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। उन्होंने सुरंग बनाने वाले श्रमिकों से मुलाकात की। पीएम ने श्रमिकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहें।
#WATCH | Sonamarg, Jammu & Kashmir: Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Z-Morh tunnel
— ANI (@ANI) January 13, 2025
CM Omar Abdullah, LG Manoj Sinha and Union Minister Nitin Gadkari were also present.
(Source: DD/ANI) pic.twitter.com/kS3jjgonfK
पीएम मोदी ने टनल का किया उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग में जेड मोड़ टनल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।
#WATCH | Jammu & Kashmir: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Z-Morh tunnel in Sonamarg today.
— ANI (@ANI) January 13, 2025
CM Omar Abdullah and LG Manoj Sinha, Union Minister Nitin Gadkari are also present.
(Source: DD/ANI)#KashmirOnTheRise pic.twitter.com/GF7rwZaVn1
पीएम मोदी को सुनने सुबह से ही पहुंचे लोग
शतकडी सोनमर्ग में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आज यहां जेड मोड़ सुरंग का उदघाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लोग सुबह-सुबह ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। स्थानीय निवासी अख्तर खटाना ने कहा कि हम यहां प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए बेकरार हैं। उनके प्रयासों से ही यह सुरंग जल्द बनकर तैयार हुई है और इससे हम सभी लोगों को लाभ होगा, क्योंकि अब सर्दियों के दौरान सड़क खुली रहेगी। मैं प्रधानमंत्री के भाषण का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह और अन्य शीर्ष अधिकारी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं।
नितिन गडकरी और जितेंद्र सिंह भी पहुंचे श्रीनगर
इस बीच, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी रविवार को श्रीनगर पहुंच गए हैं। जेड मोड़ सुरंग खुलने से सोनमर्ग तक और लद्दाख के लिए सदाबहार सड़क संपर्क तैयार करने का पहला पड़ाव पूरा होगा।
बता दें कि चार माह में पीएम का यह दूसरा कश्मीर दौरा होगा। समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा। सुरंग को भव्य सजाया गया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सांसद आगा सैयद और राज्यसभा के सदस्य गुलाम अली मौजूद रहेंगे।
उपराज्यपाल ने किया गडकरी का स्वागत
नितिन गडकरी शाम को श्रीनगर पहुंच गए। राजभवन श्रीनगर में उपराज्यपाल ने गडकरी का स्वागत किया। पीएम सुरंग के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी करेंगे। निर्माण परियोजना में शामिल रहे अधिकारियों व श्रमिकों से वह मुलाकात करेंगे।
निर्माण एजेंसी के उन बलिदानी कर्मियों के स्वजन से मिल सकते हैं,जो गत अक्टूबर में आतंकी हमले में बलिदान हुए थे। पीएम गगनगीर से सटे शतकडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। आम लोगों को लाने के लिए प्रदेश पथ परिवहन निगम ने 200 बसें उपलब्ध कराई हैं।
2700 करोड़ से अधिक लागत से बनी है सुरंग
ठंड से बचाव के लिए पीएम का विशेष मंच तैयार किया है। समारोहस्थल की तरफ आने-जाने के रास्ते सील कर दिए हैं। सुरंग खुलते ही सोनमर्ग तक सदाबहार सड़क संपर्क बहाल हो जाएगा। इससे घंटों का सफर 15 मिनट में पूरा होगा।
2015 को शुरू हुआ सुरंग का निर्माण गत वर्ष समाप्त हुआ था। छह माह पहले तैयार सुरंग को किन्हीं कारणों से नहीं खोला जा सका था। इस पर 2700 करोड़ से अधिक की लागत आई है।
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इस दिन से खुलेंगे पवित्र गुफा के कपाट; कब से चली आ रही यह परंपरा?
शार्प शूटर तैनात, ड्रोन से भी नजर
जिला गांदरबल-गगनगीर तक के मार्ग के अलावा श्रीनगर में चिह्नित स्थानों पर शार्प शूटर तैनात किए हैं। वाहनों की औचक जांच जारी है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। श्रीनगर-गांदरबल-सोनमर्ग मार्ग पर सीआरपीएफ, सेना की रोड ओपनिंग पार्टी श्वान दस्तों व अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सड़क की जांच कर रही है, ताकि विस्फोटक की आशंका समाप्त की जा सके।
श्रीनगर के प्रमुख शहरों व कस्बों में सुरक्षा बढ़ा दी है। अल्पसंख्यकों की बस्तियों, प्रवासी श्रमिकों की आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया है। कुलगाम से कुपवाड़ा तक औचक तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि आतंकियों के किसी मंसूबे को विफल बनाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।