'नहीं होनी चाहिए कोई आपत्ति, यात्रियों की सुरक्षा...', दिल्ली-श्रीनगर सीधी ट्रेन को लेकर आलोचकों पर बरसे उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी रेल सेवा के बजाय कटड़ा में रेलगाड़ी की अदला-बदली पर उठ रही आपत्तियों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और अगर इससे सुरक्षा सुनिश्चित होती है तो लोगों को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ज़ोजिला सुरंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी रेल सेवा के बजाय कटड़ा में रेलगाड़ी की अदला बदली की विभिन्न संगठनों द्वारा की जा रही आलोचना का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है।
अगर इससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है तो कटड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की अदला-बदली पर लोगों को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं, तो मुझे नहीं लगता कि कोई आपत्ति होनी चाहिए।
आखिरकार, जो कोई भी ट्रेन से यात्रा करता है, वह अपनी सुरक्षा चाहता है और हम भी यही चाहते हैं। उमर ने कहा कि जब तक क्षेत्र में पूरी तरह सामान्य स्थिति नहीं आ जाती, तब तक ऐसे उपाय स्वीकार्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह किसी खतरे को टालने के लिए है तो यह ठीक है। आखिरकार, सुरक्षा को पहले स्थान पर रखा जाना चाहिए।
विकास के नए रास्ते खोलेगी जेड मोड़ सुरंग
जेड मोड़ सुरंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुरंग यहां सामाजिक-आर्थिक विकास के नए रास्ते खोलेगी। उन्होंने श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन को आसान बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि अब हम जोजिला सुरंग के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कुछ वर्षों में कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी।
यह भी पढ़ें- खौफनाक! मां के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी की हत्या, लाश के टुकड़े कर लगाई आग; राख को खाद के तौर पर किया इस्तेमाल
उमर अब्दुल्ल ने जेड मोड़ सुरंग का किया दौरा
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ल ने जेड मोड़ सुरंग के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरंग के भीतरी हिस्से में जाकर वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए किए उपायों, प्रकाश व्यवस्था और निकास मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सभास्थल का भी जायजा लिया।
दौरे के बाद उन्होंने जेड मोड़ सुरंग की फोटो अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए। उन्होंने लिखा कि जेड मोड़ सुरंग खुलने से सोनमर्ग पूरे साल खुला रहेगा। श्रीनगर से कारगिल व लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। प्रदेश का विकास होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।