खौफनाक! मां के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी की हत्या, लाश के टुकड़े कर लगाई आग; राख को खाद के तौर पर किया इस्तेमाल
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को जलाकर उसकी राख को खाद के तौर पर इस्तेमाल किया। आरोपी इमरान खान ने अपनी मां के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में चार माह पहले हत्याकांड के मामले में दिल दहला देने वाले वाकये सामने आ रहे हैं। अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद आरोपित सुबूतों को धीरे-धीरे मिटा रहा था।
आरोपित ने चार अक्टूबर को अपनी पत्नी की हत्या की। इसके बाद घर में ही शव को दबा दिया। 10 दिन बाद इसे निकाला, छोटे-छोटे टुकड़े किए और इन्हें मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। इसके बाद इन्हें घर के परिसर में ही बनी गोशाला में गाड़ दिया।
हड्डियों को किचन गार्डन में किया इस्तेमाल
आरोपित ने इसके बाद उस गड्ढे से अस्थियों की राख को अपने किचन गार्डन में खाद के तौर पर इस्तेमाल किया। इस पूरे कारनामे में आरोपित की मां (महिला की सास) ने उसका पूरा साथ दिया। इस अपराध को स्वीकारते हुए आरोपित इमरान खान ने बयान यह पुलिस थाने में पूछताछ में दिए हैं। दोनों आरोपितों को पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार कर चुकी है।
पिछले साल अक्टूबर में दर्ज हुई थी शिकायत
घटना अनंतनाग में पहलगाम के पास स्थित हलमुला हपतनाड़ अशमुकाम की है। मामले की जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर 2024 के पहले सप्ताह के दौरान हलमुला हपतनाड़ के रहने वाले इमरान खान ने पहलगाम पुलिस स्टेशन में अपनी बीबी शबनम अख्तर के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इमरान मजदूरी का काम करता है।
इमरान की तीसरी बीबी थी शबनम
शबनम इमरान की तीसरी बीबी थी। उसकी पहली बीबी भी संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ससुराल में खाना पकाने के दौरान जल गई थी। मायके वालों ने उस पर जलाने का आरोप लगाया था। सुबूतों के अभाव में इमरान बरी हो गया था।
उसके बाद उसने दूसरी शादी अपने गांव के ही नंबरदार की बेटी से की थी, लेकिन संतान न होने पर उसे शबनम से तीसरी शादी की थी, जिससे उसका एक बच्चा हुआ था। अब वह दूसरी बार मां बनने जा रही थी और आठ माह की गर्भवती थी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान बॉर्डर के पास देखे गए 4 संदिग्ध, अलर्ट पर सुरक्षा बल; जम्मू शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा
शबनम को मारता-पीटता था इमरान
शबनम के मायके वालों ने आरोप लगाया कि इमरान का शबनम के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। वह मारा पीटा करता था। मायके वालों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराने की कोशिश भी की थी, लेकिन यही चुप्पी शबनम पर भारी पड़ गई।
मायके वालों तथा स्थानीय लोगों ने इस घिनौने अपराध के लिए इमरान व उसकी मां को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस का कहना है कि इमरान से पूछताछ जारी है। पुलिस ने इमरान और उसकी मां को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।