Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के लिए करिश्मा है Z मोड़ टनल, 6.5 लंबी इस सुरंग में क्या है खास; उद्घाटन के लिए PM मोदी भी उत्साहित

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 09:40 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 13 जनवरी को जेड मोड़ सुरंग (Z Morh Tunnel) का उद्घाटन करेंगे। जेड मोड टनल जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देगा। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस सुरंग का दौरा किया और यहां की खूबसूरत तस्वीरें साझा की। पीएम मोदी ने भी एक्स पर लिखा कि मैं भी सोनमर्ग आने का इंतजार कर रहा हूं।

    Hero Image
    13 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे Z मोड़ टनल का उद्घाटन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। श्रीनगर-कारगिल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेड मोड़ सुरंग के उद्घाटन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि मैं भी सोनमर्ग आने का इंतजार कर रहा हूं। सोनमर्ग की यह सुरंग कश्मीर में पर्यटन व स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बता दें कि जेड मोड़ सुरंग प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में सदाबहार संपर्क प्रदान करेगी और सर्दियों में भी पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। समुद्रतल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित 6.5 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का लोकार्पण सोमवार 13 जनवरी को प्रधानमंत्री करने वाले हैं। वह वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

    सीएम उमर अब्दुल्ला ने साझा की तस्वीरें

    शनिवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तैयारियों का जायजा लिया और सुरंग का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर सुरंग की तस्वीरें साझा की थी। प्रधानमंत्री ने इसी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अधिाकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री उन श्रमिकों से भी मिलेंगे जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में काम किया है।

    (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    इस आयोजन में गगनगीर में आतंकी हमले में मारे गए अधिकारियों और श्रमिकों के स्वजन को भी बुलाया जा सकता है। समारोह में केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।

    बीते चार माह के दौरान प्रधानमंत्री का यह दूसरा कश्मीर दौरा है। इससे पूर्व वह सितंबर में श्रीनगर में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे।

    उमर ने सुरंग का किया दौरा

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ल ने जेड मोड़ सुरंग ने लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरंग के भीतरी हिस्से में जाकर वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए किए उपायों, प्रकाश व्यवस्था और निकास मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सभास्थल का भी जायजा लिया।

    (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    उन्होंने जेड मोड़ सुरंग के दौरे की तस्वीरें एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि जेड मोड़ सुरंग खुलने से सोनमर्ग पूरे साल खुला रहेगा। सोनमर्ग बेहतरीन स्की रिसार्ट के रूप में विकसित होगा। श्रीनगर से कारगिल व लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।

    प्रधानमंत्री ने उमर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते लिखा कि मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

    यह भी पढ़ें- Z Morh Tunnel: न बर्फ से ढकी सड़कों की टेंशन, न पहाड़ों के रास्तों का भय; कश्मीर से आसान होगी लद्दाख की राह

    हिमपात के कारण बंद हो जाता है राजमार्ग

    434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-करगिल-लेह राजमार्ग सर्दियों में हिमपात के कारण बंद हो जाता है। इससे लद्दाख का शेष दुनिया से सड़क संपर्क टूट जाता है। कारगिल व लेह में सैन्य साजो सामान की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। ऐसी स्थिति में सिर्फ हवाई संपर्क ही विकल्प रहता है।

    लद्दाख तक सदाबहार सड़क संपर्क के लिए दो सुरंगों का निर्माण होना है। कश्मीर में जिला गांदरबल के अंतर्गत गगनगीर और सोनमर्ग के बीच स्थित जेड मोड़ सुरंग का निर्माण पूरा हो चुका है है।

    दूसरी सुरंग जोजि ला पास की जगह बन रही है और 14 किलोमीटर लंबी है। वह जोजि ला की तलहटी में बालटाल से लेकर मिनीमर्ग (द्रास) तक है। यह सुरंग छह माह पहले बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला जा सका था।

    यह भी पढ़ें- जेड मोड़ टनल से कैसे बदलेगी जम्मू-कश्मीर की तस्वीर? क्या होंगे इसके फायदे; पढ़ें 10 रोचक बातें