Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेड मोड़ टनल से कैसे बदलेगी जम्मू-कश्मीर की तस्वीर? क्या होंगे इसके फायदे; पढ़ें 10 रोचक बातें

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 04:40 PM (IST)

    What is z morh tunnel जेड मोड़ सुरंग के उद्घाटन से जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदलने वाली है। खास बात यह है कि सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच की दूरी को 12 किलोमीटर से घटाकर 6.5 किलोमीटर कर देगी जिससे यात्रा का समय एक घंटे से घटकर सिर्फ 15 मिनट हो जाएगा। सुरंग के बनने से सोनमर्ग अब सालभर पर्यटकों के लिए खुला रहेगा और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    जेड मोड टनल की खास 10 बातें (Z Mode Tunnel)

    राज्य ब्यूरो,  श्रीनगर। What is z morh tunnel : सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड मोड़ सुरंग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करने आ रहे हैं। इसके लिए पीएम का 13 जनवरी को कश्मीर दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीजी) का दल शुक्रवार को श्रीनगर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपीजी ने श्रीनगर-कारगिल-लेह हाईवे पर जिला गांदरबल में जेड मोड़ सुरंग (Benifits of z morh tunnel) का भी दौरा किया। इस संबंध में पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा चक्र की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया।

    पीएम दौरे के दौरान कड़ा सुरक्षा घेरा होगा और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। 11 से 13 जनवरी तक श्रीनगर-लेह हाईवे पर जोजि ला दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा जाएगा, हालांकि इसका कारण मौसम बताया गया है।

    वहीं, जेड मोड़ सुरंग भारी बर्फबारी में भी पर्यटनस्थल सोनमर्ग तक आवाजाही को सुचारु बनाएगी। यह सुरंग लद्दाख के लिए सदाबहार सड़क मार्ग तैयार करने की परियोजना का हिस्सा है।

    ये होंगे लाभ

    • इस सुरंग से गगनगीर व सोनमर्ग के बीच 12 किमी की दूरी 6.5 किमी हो गई है।
    • एक घंटे का सफर अब महज15 मिनट में तय होगा। l
    • सुरंग से सोनमर्ग अब वर्षभर पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।
    • सोनमर्ग में शीतकालीन पर्यटन की संभानाएं बढ़ेंगी, जिसका लाभ पर्यटन उद्योग से जुड़े स्थानीय लोगों को मिलेगा।
    • लद्दाख आने-जाने वाले सुरक्षाबलों की आवाजाही के लिए भी यह सुरंग बेहद लाभदायक होगी।
    • बर्फबारी के बीच भी इस आरामदेय सुरंग ये यहां पहुंच सकते हैं।

    ये भी जानें 

    • यह सुरंग अंग्रेजी के अक्षर जेड के आकार की बनी हुई है।
    • बेहद महत्वपूर्ण यह सुरंग 10 वर्ष में बनकर तैयार हुई है।
    • जेड़ मोड़ सुरंग जिस पर कुल 2628 करोड़ रुपय की लागत आई है।
    • इसका निर्माण वर्ष 2015 में शुरू हुआ था और 2023 तक लक्ष्य रखा गया था।
    • अलबत्ता, इसका निर्माण 2024 में पूरा हुआ। सुरंग पर 2628 करोड़ रुपये की लागत आई है। l
    • सुरंग के निर्माण कार्य के दौरान 22 अक्तूबर 2024 को आतंकियों ने इस परियोजना पर काम करने वाले कर्मचारियों के शिविर पर हमला किया था। इसमें एक डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में खूब फलेगा कारोबार, विकास में चार चांद लगाएगी जेड मोड़ टनल; जनता को होगा तगड़ा मुनाफा