पाकिस्तान बॉर्डर के पास देखे गए 4 संदिग्ध, अलर्ट पर सुरक्षा बल; जम्मू शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू में पाकिस्तान सीमा के पास के गांव में संदिग्धों को देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है। सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। शदर में आने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग हो रही है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। पाकिस्तान की साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित खौड़ सेक्टर के ढखर गांव में चार संदिग्ध देखे जाने के बाद जम्मू और सांबा जिले के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। दरअसल, कुछ दिनों से सीमावर्ती इलाकों में घना कोहरा छा रहा है।
आतंकी इसका फायदा उठाकर घुसपैठ की फिराक में रहते हैं। इसलिए जैसे ही संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। जम्मू शहर को सीमावर्ती इलाकों से जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों के नाकों पर भी सख्ती कर दी गई है।
भीड़भाड़ वाले जगहों पर बढ़ी चौकसी
इन इलाकों से आने वाले वाहनों को जांच के बाद भी शहर में दाखिल होने दिया जा रहा है। वहीं, सुरक्षा बलों के शिविरों में जवानों को चौकस रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। जम्मू से सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थलों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
शहर में आने वाले वाहनों की हो रही चेकिंग
शनिवार सुबह सीमावर्ती इलाकों से दूध, सब्जी आदि लेकर जो भी वाहन जम्मू शहर में आए, उनकी गहनता से जांच करने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। सीमांत क्षेत्रों के इन मार्गों पर पुलिस, अर्ध सैनिक बल के साथ सेना के जवान भी नाके लगा रहे हैं।
इसके साथ ही दो आतंकी हमले झेल चुके जम्मू रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्तों से लैस सुरक्षा कर्मी रेलगाड़ियों, पटरियों, प्लेटफार्म और यात्रियों के सामान की तलाशी लेते नजर आए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के अलावा ऊधमपुर और कटड़ा रेलवे स्टेशन के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। जम्मू रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। अब गणतंत्र दिवस भी नजदीक है। इसलिए भी सुरक्षा को बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें- बारामूला में सेना पर हमला करने वाले आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार, AK-47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद
सीमावर्ती इलाकों में चलाया जा रहा तलाशी अभियान
भले ही खौड़ के ढखर में संदिग्ध दिखने के बाद चलाया गया तलाशी अभियान खत्म हो गया हो, लेकिन यह दूसरे इलाकों में चल रहा है। ढखर से ही कुछ दूर जोगवां में सेना और पुलिस के जवान तलाशी अभियान चलाते नजर आए।
अंतरराष्ट्रीय सीमा से आतंकियों के घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर इसी तरह अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों के जवान स्थानीय लोगों से यह अपील भी कर रहे हैं कि यदि वे कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि देखते हैं तो इसके बारे में तुरंत सूचित करें।
जवानों को अधिक सतर्क रहने और राष्ट्रविरोधी तत्वों के किसी भी मंसूबे को नाकाम करने के निर्देश दिए गए हैं। टैक्सी, बस और आटो स्टैंड पर पुलिस नजर रख रही है। यदि वहां कोई संदिग्ध यात्री दिखता है तो पूछताछ और तलाशी लेने के बाद ही उसे जाने दिया जा रहा है। यदि आम लोगों को कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो वे इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दें।
-शिवकुमार शर्मा, डीआईजी, जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज
यह भी पढ़ें- 9वां 'वेटरन्स दिवस' 14 जनवरी को, पूर्व सैनिकों के सम्मान में होगा आयोजन; रक्षा मंत्री के शामिल होने की संभावना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।