Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारामूला में सेना पर हमला करने वाले आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार, AK-47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sat, 11 Jan 2025 07:10 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने आतंकियों के तीन सहयोगी को गिरफ्तार किया है। ये तीनों 7 जनवरी को बारामूला में सैन्य शिविर पर हुए ग्रेनेड हमले के आरोपी थे। बारामूला के एसपी फिरोज याह्या के मुताबिक गिरफ्तार हुए इन लोगों के पास से एके- 47 एक पिस्तौल 21 जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    बारामूला से आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के हामरे,बारामुला में एक सैन्य प्रतिष्ठान पर हुए हमले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हमले में लिप्त तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक पूर्व आतंकी और उसका बेटा भी शामिल है। तीनों से पूछताछ जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके पास से हथियार व अन्य साजो सामान भी बरामद किया गया है इस बीच, गुलमर्ग के साथ सटे कुंजर के हारीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल व अन्य साजो सामान बरामद किया है।

    7 जनवरी को सेना के शिविर पर हुआ था हमला

    उल्लेखनीय है कि सात जनवरी की रात को आतंकियों ने श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हामरे,पट्टन स्थित सेना की 163 टेरीटोरियल आर्मी के शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया था। हमले में एमआइ रूम की छत क्षतिग्रस्त हो गई थी।

    किसी जवान को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा था। धमाके की आवाज सभी ने सुनी थी,लेेकिन पुलिस और सेना ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि करने के बजाय सख्ती से इससे इंकार करते हुए कहा था कि टायर फटा है। इस बीच,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी।

    बारामुला के एसपी ने बताई ये बात

    बारामुला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फिरोज याहिया ने बताया कि हमले की जांच करते हुए, घटनास्थल के आस पाास के इलाको में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसके साथ ही कुछ संदिग्ध तत्वों को चिह्नित करते हुए उनकी गतिविधियों की निगरानी की गई।

    इसमें अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का भी प्रयोग किया और जल्द ही पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया। उन्होंने पकड़े गए आतंकियों के नाम बताने से इंकार करते हुए कहा कि इससे जांच प्रभावित होगी,लेकिन इनमें एक पूर्व आतंकी और उसका बेटा भी शामिल है।

    पूर्व आतंकी ने कुछ वर्ष पहले मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर किया था। इसके बाद वह कुछ समय तक जेल में रहा था। रिहा होने के बाद वह एक सामान्य जिंदगी जी रहा था और कुछ समय पहले वह फिर आतंकी हैंडलरों के साथ संपर्क में आया है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर के लिए करिश्मा है Z मोड़ टनल, 6.5 लंबी इस सुरंग में क्या है खास; उद्घाटन के लिए PM मोदी भी उत्साहित

    बरामद किए गए ये हथियार

    उन्होंने बताया कि पकड़ा गया इनका तीसरा साथी एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर है और बीते दो वर्ष से पुलिस को उसकी तलाश थी। अभी तक जांच में पाया गया है कि वह इसी ग्रेनेड हमले का मुख्य सूत्रधार है। एएसपी ने बताया कि इन तीनों से पूछताछ जारी है और इनके कुछ अन्य वारदातों में शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

    एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इन तीनों की निशानदेही पर एक हथगोला, एक एसाल्ट राइफल,, एसाल्ट राइफल के 256 कारतूस और 21 कारतूस समेत एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।

    इस बीच, गुलमर्ग के साथ सटे कुंजर के हारीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल,एक मैगजीन व 30 कारतूस और अन्य साजो सामान बरामद किया है।

    यह भी पढ़ें- 26 जनवरी पर जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जब्त किए हथियार; PoK से लाए गए थे