Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9वां 'वेटरन्स दिवस' 14 जनवरी को, पूर्व सैनिकों के सम्मान में होगा आयोजन; रक्षा मंत्री के शामिल होने की संभावना

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 07:24 AM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस अनिल चौहान के 14 जनवरी को अखनूर में आयोजित होने वाले वेटरन्स डे समारोह में शामिल होने की संभावना है। समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी भाग लेंगे। इस दौरान सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा बैठक भी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के बाद राजनाथ सिंह का पहला दौरा होगा।

    Hero Image
    वेटरन्स डे समारोह में शामिल हो सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। अखनूर में सेना द्वारा 14 जनवरी को आयोजित किए जा रहे वेटरन्स डे (भूतपूर्व सैनिक दिवस) समारोह में परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी शामिल होंगे। समारोह में सेना के अन्य शीर्ष कमांडरों के अलावा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थल सेना प्रमुख के शामिल होने पर संशय

    अलबत्ता, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के समारोह में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है। वह 15 जनवरी को पुणे में आयोजित हो रहे सैन्य दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

    केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश में अक्टूबर 2024 को पहली निर्वाचित सरकार के गठन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह पहला दौरा होगा।

    जानें क्यों मनाया जाता है भूतपूर्व सैनिक दिवस

    भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के भारतीय सेना में उल्लेखनीय योगदान को याद करने के लिए हर वर्ष 14 जनवरी को सशस्त्र सेना के भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है।

    वह 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिवस पहली बार 2016 में मनाया गया था और तब से हर साल भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में इस तरह के संवादात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया जाता है।

    पहली बार वेटरन्स डे में शामिल होंगे रक्षा मंत्री

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है जब केंद्रीय रक्षा मंत्री और केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री व सेना के शीर्ष कमांडर जम्मू में वेटरन्स डे समारोह में शामिल होंगे।

    उत्तरी कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, 16 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा भी समारोह में मौजूद रहेंगे।

    हो सकती है उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक

    उन्होंने बताया कि वेटरन्स डे समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री और सीडीएस समेत सभी शीर्ष सैन्य कमांडरों की मौजूदगी की संभावना को देखते हुए , इस दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की भी हो सकती है।

    रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शाम को नई दिल्ली लौट आएंगे। अखनूर में वेटरन्स डे समारोह के बाद अगले दिन पुणे में सेना दिवस समारोह मनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 26 जनवरी पर जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जब्त किए हथियार; PoK से लाए गए थे

    13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर आएंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। यह वर्ष 2025 का उनका जम्मू कश्मीर का पहला और वर्ष 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू कश्मीर का 12वां दौरा होगा।

    26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी ने गत नौ जून 2024 को प्रधानमंत्री के रूप में अपना लगातार तीसरा कार्यकाल शुरू किया।

    जम्मू-कश्मीर की अपनी पिछली 11 यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और हजारों करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेजों की घोषणा की।

    यह भी पढ़ें- जेड मोड़ टनल से कैसे बदलेगी जम्मू-कश्मीर की तस्वीर? क्या होंगे इसके फायदे; पढ़ें 10 रोचक बातें