'हरी टोपी व सफेद पजामा पहन पढ़ें कलमा', विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेकां नेता तारीक भट्ट गिरफ्तार
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता तारिक भट्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। यह घटना 29 दिसंबर को कटड़ा के शालीमार पार्क में हुई थी जब संघर्ष समिति द्वारा रोपवे परियोजना के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा था तब उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद मामला गरम हो गया।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। बीते 29 दिसंबर को कटड़ा में शालीमार पार्क में संघर्ष समिति द्वारा जारी प्रदर्शन के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता तारिक भट्ट द्वारा विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आखिरकार पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बता दें कि बीते 29 दिसंबर को कटड़ा के शालीमार पार्क में रोपवे परियोजना के खिलाफ संघर्ष समिति द्वारा जारी धरना प्रदर्शन के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता तारीक भट्ट ने विशेष समुदाय के खिलाफ कटु शब्द बोलते हुए कहा था कि सबसे आगे रहने वाले ऐसे लोगों को भगवा चोला उतार कर हरी टोपी पहनने के साथ ही सफेद पजामा पहनना चाहिए और कलमा पढ़ना चाहिए।
उठती रही तारीक भट्ट की गिरफ्तारी की मांग
जिसको लेकर हिंदू संगठन पूरी तरह से उग्र हो गए और लगातार तारीक भट्ट की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।बीते दिनों कटड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान सनातन धर्म सभा के महासचिव प्रवीण सिंह ने पुलिस तथा प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया था कि वह आपत्तिजनक बयानों को लेकर तारीक भट्ट को तुरंत गिरफ्तार करें वरना हिंदू संगठनों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस ने नेकां नेता को किया गिरफ्तार
जिसको लेकर प्रवीण सिंह द्वारा कटड़ा पुलिस स्टेशन में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता तारीक भट्ट के खिलाफ प्राथमिकता यानी की एफआईआर दर्ज करवाई और पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता यानी कि बीएनएस की धारा 299 तथा 302 के तहत मामला दर्ज कर आखिरकार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तारीक भट्ट को गिरफ्तार कर लिया।
शांति भंग करने वालों की जगह जेल में
जिसको लेकर संतोष व्यक्त करते हुए सनातन धर्म सभा के महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि ऐसे लोग समाज में शांति भंग करने को लेकर खतरा है। लिहाजा ऐसे लोगों की जगह केवल जेल में है। वहीं एसएचओ कटड़ा ख्यातिमान खजूरिया ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता तारिक भट्ट को हिरासत में लेने की पुष्टि की है।
बता दें कि तारिक भट्ट के बयान के बाद मामला काफी गरम हो गया था। हिंदू संगठन लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। आखिरकार जम्मू कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेका नेता को गिरफ्तार कर लिया। हिंदू संगठन के नेताओं का कहना है कि जो लोग शांति को भंग करते हैं उसकी जगह समाज में नहीं, बल्कि जेल में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।