Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, महिला समेत सात तस्कर गिरफ्तार, मादक प्रदार्थ भी बरामद

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 01:31 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। बारामूला और अवंतीपोरा में हुई अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने भारी मात्रा में चरस अफीम और टेपेंटाडोल एचसीएल जैसे प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कश्मीर पुलिस ने लोगों से नशीली दवाओं की तस्करी की सूचना देने की अपील की है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी में अलग-अलग कार्रवाइयों में एक महिला मादक पदार्थ तस्कर समेत सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ भी बरामद किए हैं।

    एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला में पुलिस स्टेशन क्रिरी में स्थापित एक नाके पर एक पुलिस दल ने बलेनो नंबर DL5CN 7586 को जांच के लिए रोका। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 78 ग्राम और 55 ग्राम के चरस जैसे पदार्थ के पैकेट और टेपेंटाडोल एचसीएल की 125 और 30 स्ट्रिप्स बरामद की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी पहचान वानी मोहल्ला क्रिरी निवासी फैजान बुखारी पुत्र बशीर अहमद बुखारी और पीर मोहल्ला क्रिरी की रहने वाली महिला के रूप में हुई है। इसी तरह पुलिस चौकी पलहल्लान के एक पुलिस दल ने एनएचडब्ल्यू टेपर में स्थापित एक नाके पर ट्रक नंबर JK05A-2377 को जांच के लि रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 250 ग्राम अफीम जैसा पदार्थ बरामद हुआ।

    यह भी पढ़ें- Kashmir News: कुपवाड़ा में डायरिया ने मचाया कहर, दूषित पानी पीने से 200 से ज़्यादा लोग बीमार

    आरोपी (चालक) की पहचान मोहम्मद अशरफ कुमार पुत्र मोहम्मद सुभान कुमार निवासी ब्रमन रोहामा के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

    पुलिस ने जानकारी दी कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नरबल के एक पुलिस दल ने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में नरबल चौक स्थित एक बेकरी की दुकान "रॉयल स्टार" पर छापा मारा। तलाशी के दौरान दुकान से मक्की के भूसे में लिपटे चरस जैसे पदार्थ की चार छड़ें (124 ग्राम) बरामद की गईं। आरोपियों की पहचान मंजूर अहमद शेख और फैयाज अहमद शेख दोनों पुत्र मोहम्मद अशरफ शेख निवासी शेख मोहल्ला सुल्तानपोरा कंडी बारामूला के रूप में हुई है। उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

    अवंतीपोरा में भी पुलिस एक अन्य दल ने पदगामपोरा क्रॉसिंग पर गश्त के दौरान दो नशाखोरों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान फैसल मंजूर रेशी पुत्र मंजूर अहमद रेशी निवासी हरपोरा अवंतीपोरा और मुदकीर हुसैन पुत्र मुमताज अली निवासी लेहरा कालीमुस्ता गूल रामबन के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय औसत से कम है जम्मू-कश्मीर में प्रजनन दर, जानें क्या हैं इसके कारण, आने वाले वर्षों में समाज पर पड़ेगा गहरा असर

    पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वे नियमित रूप से नशा करते हैं। इसके बाद उन्हें नशा मुक्ति/पुनर्वास केंद्र त्राल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहाँ उनका परीक्षण किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संबंधित पुलिस थानों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

    इस बीच पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और नशीली दवाओं की तस्करी या अन्य आपराधिक गतिविधियों की किसी भी घटना की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 डायल करके देने की अपील की।