Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी, जम्मू में रात को होगी बारिश; पर्यटकों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 07:21 AM (IST)

    Jammu Kashmir Weather News जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर लगातार जारी है। रविवार को घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी हुई जिससे ठंड और बढ़ गई। बता दें कि कश्मीर में चिल्ले कलां का दौर चल रहा है जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में सोमवार और मंगलवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।

    Hero Image
    यह तस्वीर अपार सौंदर्य से परिपूर्ण बारामुला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टंगमर्ग की है। (फोटो- साहिल मीर)

    जागरण टीम, श्रीनगर/जम्मू। जम्मू कश्मीर में भीषण ठंड के बीच रविवार को देर शाम श्रीनगर समेत घाटी के कई क्षेत्रों में हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया। जम्मू में घने बादल छाए और फिर गरज-चमक के साथ देर रात से वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। इससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को कश्मीर समेत जम्मू संभाग के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी खासी बर्फबारी की पूरी संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में दो दिनों तक बारिश के आसार

    जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में दो दिन तक काफी वर्षा के पूरे आसार हैं। वर्तमान में कश्मीर में सबसे अधिक ठंडे 40 दिनों का चिल्ले कलां चल रहा है। यह 21 दिसंबर को शुरू हुआ था। इस अवधि में सबसे अधिक बर्फबारी होती है। रविवार को कश्मीर समेत सभी मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा रहा।

    मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर शहर सहित कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रविवार को देर शाम बर्फबारी शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अधिकतम पारा लगातार दूसरे दिन हिमांक बिंदु के करीब 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को भी यहां का अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस था।

    कश्मीर के कई इलाकों में हुई बर्फबारी

    अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा, बारामुला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों और मध्य कश्मीर में बड़गाम और गांदरबल जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई। श्रीनगर शहर और दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में देर शाम बर्फबारी हुई। घाटी में रात के तापमान में तेजी से गिरावट आई है।

    (बर्फ की क्यारियां यह बर्फ से लकदक श्रीनगर का बाटेनिकल गार्डन है। क्यारियों में बर्फ ऐसे जमी है मानो इसकी खेती की जा रही हो। जबरवान की खूबसूरत पहाड़ियां सामने दिखती हैं जो पर्यटकों के मन में उमंग भर देती हैं। फोटो- साहिल मीर)

    दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग शहर में शनिवार की रात को तापमान माइनस 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा। कश्मीर में यह सबसे ठंडा स्थान रहा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.0, पहलगाम में माइनस 3.2, कुपवाड़ा में माइस 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    जम्मू का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में 40.4 मिमी वर्षा हुई तो कुपवाड़ा में 9.1 और पहलगाम में दो मिमी बारिश दर्ज की गई।

    दूधपथरी और यूसमर्ग जाने वाले पर्यटकों को चेतावनी

    भारी वर्षा व बर्फबारी की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की सलाह और पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों पर सफर में चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए बड़गाम जिले की पुलिस ने दूधपथरी और यूसमर्ग जाने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है।

    पुलिस ने लोगों से कहा कि वह इन इलाकों की ओर यात्रा करने से परहेज करें। पुलिस के अनुसार केवल 4बाई4 वाहनों और एंटी स्किड चेन वाले वाहनों को ही खानसाहिब से दूधपथरी की ओर जाने की अनुमति मिलेगी। बर्फ के चलते सड़कों पर फिसलन का सामना करने के लिए ब्रेक, लाइट और डिफ्रास्टर की जांच कर सुनिश्चित करें कि वाहन बेहतर स्थिति में है या नहीं।

    इन वाहनों में यात्रा के दौरान गर्म कपड़े, भोजन, कंबल, टार्च और मोबाइल फोन चार्जर जैसे आवश्यक सामान जरूर रखें। वाहनों को सड़कों के किनारे खड़ा नहीं करें और न ही ओवरटेक करें। बर्फीले तूफान में गाड़ी चलाने से बचें।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर में इलेक्ट्रिक ब्लोअर ने पूरे परिवार की ले ली जान, ठंड से बचें पर आप भी रहें सावधान

    कोहरे के चलते श्रीनगर की 50 उड़ानें रद

    घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण रविवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी 50 उड़ानें रद कर दी गईं। श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुबह दृश्यता सिर्फ 50 मीटर ही थी। इधर, जम्मू में हवाई यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

    भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को कश्मीर समेत सभी मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा रहा। शनिवार को श्रीनगर में 63 उड़ानों में 11,169 यात्रियों ने सफर किया। इनमें से 31 उड़ानें उतरीं और 32 रवाना हुईं। शुक्रवार को भी एक उड़ान रद हुई थी। उस दिन हवाई अड्डे से 61 उड़ानें संचालित हुई थीं।

    श्रीनगर से जम्मू नहीं आईं तीन उड़ानें

    कोहरे के चलते श्रीनगर से तीन उड़ानें जम्मू नहीं आईं। इनमें इंडिगो की दो और एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शामिल रहा। रविवार को जम्मू में अहमदाबाद से पहला विमान सुबह सवा 10 बजे पहुंचा था और उसके बाद लेह, इंदौर, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद से विमान पहुंचे।

    जम्मू हवाई अड्डे के निदेशक एसके गर्ग ने बताया कि जम्मू में मौसम साफ था। यहां पर किसी भी विमान को उतरने व उड़ान भरने में कोई परेशानी नहीं हुई। यात्रियों व विमानों की आवाजाही सामान्य ही रही। श्रीनगर से तीन उड़ानें रद होने से ये यहां नहीं आईं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में LoC के पास सेना के जवान की गोली लगने से मौत, खून से लथपथ मिला शव