जम्मू-कश्मीर में LoC के पास सेना के जवान की गोली लगने से मौत, खून से लथपथ मिला शव
Jammu Kashmir Latest News जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। एलओसी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से एक सैन्य कर्मी की मौत हो गई। यह आत्महत्या है या हादसा इस बाबत सेना ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि रविवार सुबह जवान का शव खून से लथपथ हालत में मिला था

जागरण संवाददाता, पुंछ। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से एक दिल दहला देने वाल घटना सामने आ रही है। यहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से एक सैन्य कर्मी की मौत हो गई।
जिले की मंडी तहसील के साब्जियां क्षेत्र में तैनात सेना की 40 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की एक चौकी पर रविवार सुबह लगभग पांच बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो सैन्य शिविर में मौजूद जवानों ने हमले की आशंका के चलते पोजीशन ले ली।
इसके साथ ही सतर्कता से उस चौकी पर पहुंचे, जहां से गोली चलने की आवाज आई थी। जवानों ने वहां देखा कि सैन्यकर्मी कृष्ण यादव खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उसकी सर्विस राइफल भी उसके पास पड़ी थी। इस बाबत आगे की जांच जारी है।
जवान ने की आत्महत्या?
उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए कृष्ण यादव को निकटवर्ती बटालियन चिकित्सा शिविर में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि ड्यूटी के दौरान कृष्ण यादव ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है।
अलबत्ता, इस आशंका को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज किया है। सेना ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जवान के शव बराबर में ही उसकी राइफल मिली।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर ही नहीं बारामूला के लिए भी मिलेगी ट्रेन, जम्मू में कल नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
शनिवार को बांदीपोरा में हुआ हादसा
शनिवार को बांदीपुरा जिले में एक सेना का वाहन सड़क से उतरकर एसके पायीन क्षेत्र में वुलर व्यूपॉइंट के पास गहरी खाई में गिर गया। बांदीपुरा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मसरत इकबाल वानी ने बताया कि दुर्घटना में चार सैनिकों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि तीनों लोगों को इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर हमने तुरंत अपनी एम्बुलेंस भेजी।
घायल कर्मियों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए श्रीनगर के एक चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया। हादसे में चार जवान बलिदान हो गए।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के विकास को लगेंगे पंख, 3 साल में मिलेंगी ये वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी; क्या है सरकार का प्लान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।