Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर ही नहीं बारामूला के लिए भी मिलेगी ट्रेन, जम्मू में आज नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Sun, 05 Jan 2025 06:14 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए नव निर्मित जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन कटड़ा से कश्मीर तक ट्रेन सेवा शुरू होने से पहले हो रहा है। इस नए डिवीजन के बनने से क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। इस डिवीजन में आधुनिक सुविधाएं होंगी।

    Hero Image
    Train for Kashmir: जम्मू को मिलेगा नया रेलवे डिवीजन (जागरण फोटो)

    पीटीआई, जम्मू। Delhi to Kashmir Train Service: जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्चुअल तरीके से नव निर्मित जम्मू रेलवे डिवीजन (Jammu Railyw Division) का उद्घाटन करेंगे। इससे श्रीनगर तक रेल सेवाओं का विस्तार आसानी से हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में नए रेलवे डिवीजन के बनने से क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। यह उद्घाटन कटड़ा से कश्मीर तक ट्रेन सेवा से पहले शुरू हो रहा है। जिसका अंतिम ट्रायल मंगलवार को होगा।

    इस बाबत एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कल नई दिल्ली से वर्चुअल तरीके से जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सांसद जुगल किशोर शर्मा शामिल होंगे। ऐसी उम्मीद है कि इसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी भाग ले सकते हैं।

    जम्मू में मुख्यालय वाले इस नव निर्मित डिवीजन में फिरोजपुर डिवीजन का पुनर्गठन शामिल होगा। इसके अधिकार क्षेत्र में निम्न सेक्शन शामिल होंगे।

    • पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (423 रूट किमी)
    • भोगपुर-सिरवाल-पठानकोट (87.21 रूट किमी)
    • बटाला (छोड़कर)-पठानकोट (68.17 रूट किमी) 
    • पठानकोट-जोगिंदर नगर (नैरो गेज सेक्शन, 163.72 रूट किमी) शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- 'कश्मीर' के लिए रेलगाड़ी... दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ी पहली पैसेंजर ट्रेन, देखें VIDEO

    सेक्शन की लंबाई होगी 742 किलोमीटर

    इन सेक्शन की कुल लंबाई 742.1 किलोमीटर होगी। वर्तमान में, भारतीय रेलवे देश भर में 68 डिवीजनों के साथ 17 जोन संचालित करता है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अंतिम अधिकार क्षेत्र विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि डिवीजन में आधुनिक, हाई-टेक सुविधाएं होंगी, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) की पूरी क्षमता का लाभ उठाया जाएगा। इस डिवीजन के निर्माण के साथ, भारतीय रेलवे के पास अब अपने 17 जोन के तहत 70 डिवीजन होंगे। यह नया डिवीजन से भारत की प्रतिष्ठित रेल परियोजनाओं के संचालन की देखरेख करेगा।

    चिनाब रेल पुल 359 मीटर पर है मौजूद

    इसमें देश का पहला केबल-स्टेड रेल पुल, अंजी खाद पुल और कौरी में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज शामिल है। रियासी जिले में मौजू चिनाब रेल पुल नदी तल से 359 मीटर (1,178 फीट) ऊपर है। यह पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है

    जम्मू डिवीजन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना को भी मैनजे करेगा, जो अब पूरा होने वाला है। अंजी खाद पुल की कुल लंबाई 473.25 मीटर है, जिसमें 120 मीटर का वायडक्ट और 94.25 मीटर का केंद्रीय तटबंध शामिल है।

    वर्तमान में, जम्मू और कश्मीर में रेलवे सेवाओं का प्रबंधन उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन द्वारा किया जाता है। दिल्ली से कश्मीर के लिए ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन के संबंध में, रेलवे सुरक्षा आयुक्त 7 और 8 जनवरी को वैधानिक निरीक्षण और अंतिम परीक्षण करेंगे। 

    यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार... माता वैष्णो देवी से श्रीनगर 3 घंटे में पहुंचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल