खत्म हुआ इंतजार... माता वैष्णो देवी से श्रीनगर 3 घंटे में पहुंचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल
वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही कश्मीर को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ने जा रही है। कटड़ा से रियासी के बीच 16.5 किलोमीटर के रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति जल्द मिलने की उम्मीद है। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से जम्मू से श्रीनगर-बारामूला तक ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने तीन ट्रेनों की समयसारिणी भी जारी कर दी है जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।

जागरण संवाददाता, कटड़ा। Train to Kashmir: कश्मीर जल्द ही देश के रेल नेटवर्क से पूरी तरह से जुड़ जाएगा। इसके लिए भारतीय रेल बेहद तेजी से कार्य कर रही है। कटड़ा से रियासी के बीच 16.5 किलोमीटर के रेलखंड पर भी ट्रेनों के संचालन की अनुमति जल्द मिलने की आशा है।
इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से जम्मू से श्रीनगर- बारामूला ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इन तैयारियों के बीच रेलवे ने तीन ट्रेनों की समयसारिणी भी जारी कर दी गई है। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी है, जो कटड़ा से सुबह 8:10 बजे चलेगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
मेल एक्सप्रेस ट्रेन का क्या है शेड्यूल
इसके बाद मेल एक्सप्रेस कटड़ा से 9:50 पर खुलेगी और 1:10 पर श्रीनगर पहुंचेगी। एक अन्य मेल एक्सप्रेस कटड़ा से दोपहर बाद तीन बजे खुलेगी और शाम 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
दूसरी तरह श्रीनगर से मेल एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे खुलेगी और 12:05 बजे कटड़ा पहुंचेगी। इसके बाद वंदे भारत दोपहर 12:45 बजे श्रीनगर से चलकर 3:55 पर कटड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह मेल एक्सप्रेस श्रीनगर से दोपहर 3:10 बजे चलकर शाम 6:30 बजे कटड़ा पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें- अटेंशन प्लीज! अब कश्मीर के बर्फीले रास्तों पर भी वंदे भारत, श्रीनगर के लिए 2 एक्सप्रेस ट्रेन; पढ़ें टाइमिंग और किराया
लास्ट ट्रायल हुआ सफल
पहली बार कटड़ा से बनिहाल तक दौड़ी सात कोच वाली विशेष ट्रेनरेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के सात और आठ जनवरी को होने वाले अंतिम निरीक्षण से पहले शनिवार को कटड़ा से रियासी 16.5 किलोमीटर रेल खंड का प्री-सीआरएस निरीक्षण संतोषजनक रहा और बिना किसी बाधा के पूरा हुआ।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संदीप गुप्ता ने इस रेल खंड का प्री-सीआरएस निरीक्षण किया। पहली बार सात कोच वाली विशेष ट्रेन पर वह कटड़ा से बनिहाल तक गए और लौटे भी। अब केवल सीआरएस दिनेश चंद्र देशवाल के अंतिम निरीक्षण का इंतजार है।
सीआरएस की मुहर लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गणतंत्र दिवस के आसपास नई दिल्ली से कश्मीर के लिए पहली ट्रेन को झंडी दिखा सकते हैं।
बता दें कि बनिहाल से रियासी की तरफ ट्रेन चलाने के कई ट्रायल हुए हैं, लेकिन कटड़ा से बनिहाल की तरफ पहली बार ट्रेन को जाते देखने के लिए कई लोग पटरी के दोनों तरफ पहुंचे हुए थे और उन्होंने भारत माता की जय के जयघोष लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।