अटेंशन प्लीज! अब कश्मीर के बर्फीले रास्तों पर भी वंदे भारत, श्रीनगर के लिए 2 एक्सप्रेस ट्रेन; पढ़ें टाइमिंग और किराया
Katra to Srinagar Vande Bharat अब कश्मीर की बर्फीली वादियों का दीदार ट्रेन से किया जा सकेगा और ट्रेन भी- वंदे भारत। उत्तर रेलवे ने एलान किया है कि माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के बीच दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक वंदे भारत चलेंगी। रेलवे ने इस बाबत शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बता दें कि कटड़ा से श्रीनगर की दूरी करीब 200 किलोमीटर है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। Delhi to srinagar train: यदि आप कटड़ा में वैष्णो देवी धाम के लिए आ रहे हैं तो यह खबर आप ही के लिए हैं क्योंकि अब माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद आप डायरेक्ट ट्रेन पकड़ श्रीनगर (Katra-Srinagar train route) के लिए भी जा सकते हैं।
कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए अब वंदे भारत दौड़ेगी। इसी के साथ दो एक्सप्रेस ट्रेनों को भी चलाने का एलान हुआ है। ट्रेन का किराया कितना होगा और क्या सुविधाएं होंगी। आइए, इसके बारे में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।
उत्तर रेलवे (Indian Railway) ने बुधवार को तकरीबन 200 किलोमीटर लंबे कटड़ा-श्रीनगर रूट के लिए एक वंदे भारत और दो एक्सप्रेस ट्रेन का एलान किया है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा समय में विभिन्न राज्यों से आ रहीं ट्रेनों का लास्ट स्टोपेज या तो जम्मू तवी होता है या फिर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा। लेकिन अब क्योंकि कश्मीर तक रेल मार्ग बन चुका है। ऐसे में दिल्ली से श्रीनगर के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा इस महीने शुरू हो सकती है।
कटड़ा से श्रीनगर के लिए चलेंगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के अनुसार, कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत के साथ-साथ दो एक्सप्रेस ट्रेन भी चलेंगी। कटड़ा से श्रीनगर की दूरी करीब 200 किलोमीटर है। ये ट्रेने कब चलेंगी, इसे लेकर रेलवे ने कोई एलान नहीं किया है। लेकिन ट्रेनों से जुड़ी अन्य जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
कटड़ा से श्रीनगर के लिए ये ट्रेन चलेंगी
- वंदे भारत: हफ्ते में 6 दिन चलेगी। कटड़ा स्टेशन से 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर छोड़ेगी। यात्रा का समय 3 घंटे 10 मिनट होगा।
- मेल एक्सप्रेस: रोजना चलेगी। कटड़ा स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर छोड़ेगी। यात्रा का समय 3 घंटे 20 मिनट होगा।
- मेल एक्सप्रेस: रोजाना चलेगी, कटड़ा स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 4 बजे रवाना होगी शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर छोड़ेगी। यात्रा का समय 3 घंटे 20 मिनट होगा।
वापसी का समय...
- वंदे भारत: दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर कटड़ा छोड़ेगी।
- मेल एक्सप्रेस: सुबह श्रीनगर रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
- मेल एक्सप्रेस: दोपहर में 3 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और शाम साढ़े 6 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
कटड़ा और श्रीनगर के बीच स्टेशन
कटड़ा से श्रीनगर के बीच 7 स्टेशन हैं। इनमें रियासी, सवालकोट, संगलदान, रामबन, बनिहाल, काजीगुंज और बिजबेहरा स्टेशन शामिल हैं।
कितना हो सकता है किराया
कटडा और श्रीनगर के बीच कितना रेल किराया होगा यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि वंदे भारत में यह किराया 1500 से 1600 रुपए (एसी चेयर कार) के बीच हो सकता है। वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर का किराया करीब 2000 से 2500 के बीच हो सकता है।
हालांकि, दिल्ली से वंदे भारत और अन्य ट्रेनें कश्मीर के लिए कब जाएंगी, इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन संभावना है कि इस महीने दिल्ली से कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा हो जाए।
यह भी पढ़ें- रंग लाई 20 साल की मेहनत, वैष्णो देवी पर्वत पर बनी टनल से गुजरी मालगाड़ी; कश्मीर के लिए यहीं से जाएंगी ट्रेनें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।