श्रीनगर में इलेक्ट्रिक ब्लोअर ने पूरे परिवार की ले ली जान, ठंड से बचें पर आप भी रहें सावधान
श्रीनगर के पांडेरेथान इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हुई है। श्रीनगर के बाहरी इलाके पांडेरेथान इलाके के शेख मोहल्ले में एक दंपति और उनके तीन बच्चे किराए के मकान में रहते थे। रविवार सुबह से घर से कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। इस घटना पर सीएम उमर अबदुल्ला ने शोक जताया है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्रीनगर के पांडेरेथान इलाके में रविवार देर शाम को एक एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हुई है। मरने वालों में एक दंपत्ति और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शोक जताया है।
मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,"श्रीनगर में एक दुखद घटना में बहुमूल्य जिंदगियों की हानि से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"
मृतकों की पहचान 38 वर्षीय एजाज अहमद भट, 32 वर्षीय उनकी पत्नी सलीमा, और उनके तीन बच्चों तीन वर्षीय अरीब, 18 महीनों का हमजा और एक महीने के नवजात लड़के के रूप में की है।
अभी तक महली जानकारी के अनुसार परिवार श्रीनगर के बाहरी इलाके पांडेरेथान इलाके के शेख मोहल्ले में एक दंपति और उनके तीन बच्चे किराए के मकान में रहते थे। रविवार सुबह से घर से कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया।
कमरे में बेहोश था पूरा परिवार
जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्हाेंने घर के दरवाजे तोड़े तो परिवार के सभी पांच सदस्य अंदर बेहोश थे। आपातकालीन टीमों और पुलिस ने सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया पर सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक परिवार बारामुला का रहने वाला था और यहां किराये के मकान पर रहता था। पुलिस अधिकारी के अनुसार मृत व्यक्तियों के बंद कमरे में एक इलेक्ट्रिक ब्लोअर पाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण दम घुटना प्रतीत होता है लेकिन मामले की आगे की जांच के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
सीएम उमर अबदुल्ला ने जताया शोक
वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी श्रीनगर शहर के पांडेरेथान इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त रिश्तेदारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस अपूरणीय क्षति से निपटने के लिए शक्ति और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से कड़ाके की ठंड के महीनों के दौरान हीटिंग उपकरणों का उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए हीटिंग उपकरणों के सुरक्षित उपयोग पर सरकार द्वारा जारी सलाह का पालन करने को कहा।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही भद्रवाह के एक होटल में भी तीन युवाओं कर दम घुटने से मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में LoC के पास सेना के जवान की गोली लगने से मौत, खून से लथपथ मिला शव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।