Move to Jagran APP

UPSC Result 2024: 'असफलता का स्वाद कई बार चखा...', टॉप 10 में शुमार जम्मू-कश्मीर की बेटी अनमोल राठौड़ ने बताया सक्सेस का राज

UPSC Result 2024 बीते दिन यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1016 छात्रों ने सफलता पाई है। इसी क्रम में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं टॉप 10 में जम्मू-कश्मीर की अनमोल राठौड़ ने भी जगह पाई है। अनमोल ने कहा कि यह मेरा तीसरा प्रयास था। इससे पहले वह दो बार असफल हुई थीं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 17 Apr 2024 09:26 AM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 09:26 AM (IST)
UPSC Result 2024: 'असफलता का स्वाद कई बार चखा...', (Anmol Rathore)

जागरण संवाददाता, जम्मू। UPSC Success Story 2024: जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा में टॉप करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सातवां रैंक हासिल करने वाली अनमोल राठौड़ (Anmol Rathore) ने कहा कि सफलता का कोई फॉर्मूला नहीं होता है।असफलता से कभी घबराएं नहीं। उसे सकारात्मक लें और दोबारा प्रयास करें।

loksabha election banner

अनमोल (Anmol Rathore gets 7th Rank in UPSC) ने कहा कि लोग सोच रहे होंगे कि मैं जेकेएएस में टॉपर रही और अब यूपीएससी की परीक्षा में भी सातवां रैंक हासिल किया है, लेकिन सच यह भी है कि मैंने भी असफलता का स्वाद कई बार चखा है। यूपीएससी में यह मेरा तीसरा प्रयास था। इससे पहले वह दो बार असफल हुई थीं।

वहीं राजौरी जिले की एक युवती सहित तीन युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा पास की। उन्होंने ने अपने संघर्ष की कहानी बताई। सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने वालों के घर खुशी का माहौल बना है। लोग इनके घर में बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।

महज आठ महीने में ही पास की UPSC परीक्षा

जम्मू संभाग के भद्रवाह (डोडा) के छोटे से गांव उदराना की रहने वाली अनमोल ने वर्ष 2023 में जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) में टाप किया था और मात्र आठ महीने में ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता के साथ पूरे जम्मू-कश्मीर को गौरवान्वित किया है।

यूपीएससी ही था लक्ष्य: अनमोल

अनमोल ने कहा कि मेरा लक्ष्य यूपीएससी ही था और मैंने इसे हासिल कर लिया। अनमोल ने बताया कि मुझे पता था कि आज परिणाम आने वाला है। इसलिए थोड़ा चिंतित भी थी। मैंने ऑनलाइन ही अपना परिणाम देख रही थी। परिणाम खुलने के बाद मैंने नीचे से रैंक से अपना नाम ढूंढना शुरू किया था।

अभी मैं अपना नाम नीचे रैंक में तलाश ही रही थी तो मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि मैंने सातवां रैंक हासिल किया है। इसके बाद उसने परिणाम का पहला पेज देखा तो उसका नाम सातवें रैंक में ही लिखा था।

सभी ने कुछ न कुछ सिखाया

अपनी सफलता पर अनमोल ने कहा कि उसकी जिंदगी में कई रोल मॉडल रहे हैं। सभी से उन्होंने कुछ न कुछ सीखा है, जो उसे आगे चलकर काम आया। अनमोल ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा किश्तवाड़ जिला में हुई थी। उसके बाद उसने जीडी गोयनका स्कूल, जम्मू से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।

अनमोल ने गुजरात नेशनल ला यूनिवर्सिटी गांधीनगर से ला की पढ़ाई की है। उकसे पिता जम्मू कश्मीर बैंक से मैनेजर रिटायर्ड हुई हैं, जबकि मां इस समय सरकारी बीएड कॉलेज जम्मू में कार्यरत हैं।

उपराज्यपाल ने दीं शुभकामनाएं

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के सभी युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश में सातवां रैंक हासिल करने वाली अनमोल राठौड़ और अन्य सभी उम्मीदवारों को मुबारकबाद दी है।

उन्होंने कहा है कि आप लोगों की उपलब्धियां जम्मू कश्मीर के युवाओं को प्रेरित करेगी। मेरी तरफ से सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: इन राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने दो दिन के लिए किया चुनाव प्रचार रद्द, नाव हादसे के बाद फैसला

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: 'मेरे विधायकों के समर्थन के कारण उमर छह साल तक सीएम', गुलाम नबी ने अब्दुल्ला परिवार पर बोला हमला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.