Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारामूला में फायरिंग में ट्रक ड्राइवर की मौत, सेना बोली- चेतावनी के बावजूद नाका तोड़कर भाग रहा था

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 11:49 AM (IST)

    उत्तरी कश्मीर के बारामूला में बीती रात नाका तोड़ ट्रक भगाकर ले जा रहे चालक का सेना के जवानों ने पीछा किया। सेना के जवानों ने ट्रक में आतंकियों के छिपे होने के संदेह में इस दौरान गोली चलाई। जिससे ट्रक चालक वसीम मजीद मीर की मौत हो गई। बता दें कि प्रशासन ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।

    Hero Image
    बारामूला में नाका तोड़कर भाग रहे ट्रक ड्राइवर की सेना की गोलीबारी के दौरान मौत। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के संग्रामा, सोपोर में बीती रात नाका तोड़ भाग रहे एक ट्रक चालक की गोली लगने से मौत हो गई है। प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है।

    पुलिस ने लोगों को इस मामले में संयम बरतने और किसी भी तरह की अफवाहबाजी से बचने की सलाह देते हुए कहा कि वह अपुष्ट खबरों पर यकीन न करें।

    जवानों ने 23 किलोमीटर तक ट्रक का किया था पीछा

    इस बीच, सेना ने भी इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि गोली चलाने से पहले जवानों ने लगभग 23 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया। यहां मिली जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों ने बीती रात एक विशेष सूचना के आधार पर श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाया था। सेना को अपने तंत्र से पता चला था कि दो से तीन आतंकी किसी ट्रक में बैठे है और ट्रक श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Operation Clean-up in Jammu: जम्मू में अपराध पर लगेगी लगाम! पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन क्लीन अप'

    नाके पर तैनात जवानों ने वहां से गुजरने वाले सभी ट्रकों को रोक उनकी तलाशी लेना शुरू कर दी। इसी दौरान सामान से पूरी तरह लदा हुआ एक ट्रक आता दिखाई दिया। जवानों ने ट्रक को रूकने का संकेत किया, लेकिन ट्रक चालक ने नाका तोड़ दिया और ट्रक कोतेजी से लेकर सोपोर की तरफ भागा। इस पर जवानों का संदेह यकीन में बदल गया और उन्होंने ट्रक का पीछा किया।

    खिड़की से कूदकर भागने के दौरान ड्राइवर को लगी गोली

    संग्रामा में एक कार शोरुम के पास जवानों ने ट्रक को रोकने के लिए उसके टायरों पर गोली चला दी। इस पर चालक ने ट्रक को रोका और खिड़की से कूदकर भागने लगा और इसी क्रम में उसे भी गोली लग गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और उसके बाद जवानों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।

    ट्रक चालक की पहचान वसीम मजीद मीर पुत्र अब्दुल मजीद मीर निवासी गोरीपोरा बोम्मई सोपोर के रूप में हुई है। इस बीच, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक की तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस ने लोगों से संयम बरतने का किया आग्रह

    पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वह इस मामले में संयम बनाए रखें, किसी तरह की अपुष्ट सूचना और अफवाह से बचें। इस बीच, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों की गतिविधि की सूचना के अधार पर नाका लगाए बैठे जवानों ने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया था। ट्रक सामान से लदा हुआ था और ट्रक चालक ने नाका तोड़ दिया।

    नाका पार्टी ने लगभग 23 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे रुकने का कई बार संकेत किया। संग्रामा में एक कार शोरुम के पास जवानों ने ट्रक को रोकने के प्रयास में उसके टायरों पर गोली चलाई और इसी दौरान ट्रक चालक ने खिड़की से कूदकर भागने का प्रयास किया। उसे भी गोली लग गई। उसे उसी समय निकटवर्ती अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

    यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Encounter: पुंछ में LoC के पास फिर घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकियों के मारे जाने की आशंका

    comedy show banner
    comedy show banner