Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu-Kashmir Encounter: पुंछ में LoC के पास फिर घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकियों के मारे जाने की आशंका

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:56 PM (IST)

    Jammu Kashmir Encounter जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों के घुसपैठ के प्रयास को भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इस दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट और मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों के तलाश के लिए सघन अभियान जारी रखा हुआ है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में फिर आतंकियों की कायरना हरकत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से एक सप्ताह में दूसरी बार आतंकियों के घुसपैठ के प्रयास को भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इस दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट और मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने व तीन अन्य के वापस भागने की सूचना है, हालांकि सेना की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, सेना ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सघन तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। जानकारी के अनुसार, बीती रात सेना के जवानों ने एलओसी पर कृष्णा घाटी सेक्टर में संदिग्ध हरकत देखी।

    कुछ देर बाद जवानों ने आतंकियों को देखते ही उन्हें हथियार डालने को कहा, लेकिन आतंकी भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान सीमा पर बिछाई गई बारूदी सुरंग के ऊपर आतंकियों का पांव पड़ गया और जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया।

    आतंकियों ने शुरू की फायरिंग

    इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल कर जवाबी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि इसमें दो आतंकी मारे गए हैं, लेकिन अभी तक न तो कोई हथियार बरामद हुआ है और ही किसी आतंकी का शव।

    सूत्रों का कहना है कि चार से पांच आतंकी भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को भी पुंछ के गुलपुर सेक्टर से आतंकियों ने भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने का प्रयास किया था, जिसे सेना के जवानों ने विफल करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों ने भारी मात्रा में गोलाबारूद भी बरामद हुआ था।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान, जवानों ने की फायरिंग

    आतंकी फंडिग में कश्मीर में दो व्यापारियों के ठिकानों पर मारे छापे 

    जम्मू-कश्मीर की जांच एजेंसी (एसआइए) ने आतंकी फंडिंग और नशे व आतंक के गठजोड़ के एक मामले में बुधवार को कश्मीर घाटी में दो व्यापारियों के घर व कार्यालय की तलाशी ली। इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जांच एजेंसी ने लगभग 55 हजार की नकदी के अलावा कुछ मोबाइल फोन, सिमकार्ड, वित्तीय लेन-देन के दस्तावेज और चेकबुक जब्त की है।

    बुधवार सुबह एसआइए की टीम ने श्रीनगर में पांपोश कॉलोनी स्थित कार डीलर मंजूर अहमद खान के घर की तलाशी ली। मंजूर खान के खिलाफ लगभग दो वर्ष पहले एक मामला दर्ज किया गया है।

    इसके अलावा एसआइए ने बडगाम के ठोकरपोरा में एक स्थानीय कारोबारी जावेद अहमद राथर के घर और कार्यालय की तलाशी ली। उड़ी में देवदार के पेड़ के तने में छिपाए थे हथियार, बरामद सुरक्षाबलों ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे उड़ी सेक्टर में तलाशी अभियान में हथियार बरामद किए। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना की चौकी पर ग्रेनेड से हमला, अलर्ट पर जवान; आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू