Operation Clean-up in Jammu: जम्मू में अपराध पर लगेगी लगाम! पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन क्लीन अप'
जम्मू से बदमाशों का सफाया होने जा रहा है। जम्मू पुलिस ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और गैंगस्टर के खात्मे के लिए ऑपरेशन क्लीन-अप शुरू किया है। इस अभियान के तहत नाकों को मजबूत किया जाएगा और अपराधियों की सूची बनाई जाएगी। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपराधियों की गतिविधियों को प्रचारित नहीं करने का भी फैसला लिया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और गैंगस्टर के खात्मे के लिए जम्मू पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान को ऑपरेशन क्लीन-अप का नाम दिया गया है।
यह निर्णय जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) शिव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
गटारू हत्याकांड के बाद पुलिस ने उठाया यह बड़ा कदम
इस ऑपरेशन के तहत पुलिस अधिकारियों को अपने थाना क्षेत्रों में नाकों को मजबूत करने और नए नाके स्थापित करने के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा गया है। पुलिस अधिकारियों को कहा गया कि ऑपरेशन क्लीन-अप के तहत रेंज मुख्यालय से जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, उनका सख्ती के साथ पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Encounter: पुंछ में LoC के पास फिर घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकियों के मारे जाने की आशंका
बता दें कि जम्मू शहर में हाल ही में हुए सुमित जंडियाल उर्फ गटारू हत्याकांड के बाद पुलिस ने यह बड़ा कदम उठाया है। शहर के बीचों-बीच कड़ी सुरक्षा वाले ज्वेल चौक में हुए इस हत्याकांड और कई अन्य पाश क्षेत्रों में हुई वारदातों के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे थे।
अपराधियों की सूची बनाने का दिया निर्देश
बैठक में विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने अपराधियों, गैंगस्टर्स की गतिविधियों, उनके वित्तीय समर्थन, हथियार, वाहन, आश्रय और संचार के तरीकों के बारे में अपने विचार साझा किए। डीआईजी शिव कुमार ने अपराधियों और गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को ऐसे अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश दिया, ताकि उनपर शिकंजा कसा जा सके। अपराधियों के वित्तीय नेटवर्क को तोड़ने, उनकी संपत्ति जब्त करने और उनके समर्थन नेटवर्क की निगरानी करने का भी निर्देश दिया गया।
उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके सहयोगियों को भी कानून के तहत सजा दिलाने का निर्देश दिया। इससे पहले बैठक में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न ऑपरेशन संजीवनी, ऑपरेशन पाठशाला, ऑपरेशन कामधेनु, ऑपरेशन अवतार, ऑपरेशन थर्ड आई और ऑपरेशन मेघदूत पर विस्तार से चर्चा की गई।
इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का नहीं होने देंगे इस्तेमाल
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अपराधियों और गैंगस्टर्स की गतिविधियों को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित नहीं करने दिया जाएगा। अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जो अपराधियों और गैंगस्टर्स की गतिविधियों को प्रचारित कर रहे हैं।
डीआईजी ने अधिकारियों से मामलों की पूरी गंभीरता के साथ जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह, डीआइजी के सेक्शन ऑफिसर राजिंदर सिंह कटोच, एसपी जम्मू सिटी नार्थ, एसपी जम्मू सिटी साउथ, एसपी जम्मू सिटी रूरल, एसपी जम्मू सिटी ऑपरेशन और जम्मू के सभी एसडीपीओ मौजूद रहे।
गटारू हत्याकांड में 11 गिरफ्तार
बता दें कि ज्वेल चौक में 21 जनवरी को हुए सुमित जंडियाल उर्फ गटारू हत्याकांड को पुलिस ने वारदात के 14 दिन बाद हल करने का दावा किया। इस हत्याकांड में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो नाबालिग हैं।
वारदात में प्रयुक्त कोई भी हथियार अभी पुलिस ने बरामद नहीं किया है। हथियार बरामद करने के लिए पुलिस टीम दिल्ली गई है। यह जानकारी एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से आतंक का होगा खात्मा! अमित शाह ने दिल्ली में अधिकारियों संग की हाई-लेवल मीटिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।