Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गांदरबल में बस और टैक्सी के बीच भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत; 17 घायल

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sun, 23 Mar 2025 01:18 PM (IST)

    Road Accident in Srinagar जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बस और टैक्सी के बीच जोरदार टक्कर हो गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक पर्यटक थे। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। ये दुर्घटना रविवार सुबह गांदरबल जिले में श्रीनगर-सोनमर्ग रोड पर हुई।

    Hero Image
    गांदरबल में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा (File Photo)

    एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-सोनमर्ग रोड पर रविवार भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और एक टैक्सी के बीच हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना गुंड में हुई और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 21 लोग घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 लोगों का चल रहा है इलाज

    घायलों में से चार की बाद में मौत हो गई, जबकि 17 अन्य का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पर्यटक थे, क्योंकि वे मध्य प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली टैक्सी में यात्रा कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।

    सीआरपीएफ कैंप के पास हुआ हादसा

    ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अर्शीद बाबा ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सीआरपीएफ कैंप के पास एक कार और यात्री बस के बीच यह टक्कर हुई। कुल 21 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई।

    उन्होंने कहा कि घायलों में से दो को बोन एंड जॉइंट अस्पताल भेजा गया, जबकि आठ को एसकेआईएमएस भेजा गया है। पांच से छह लोग निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है। दो लोगों की हालत गंभीर है और उम्मीद है कि वे भी जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

    रामबन में भी हुआ था हादसा

    वहीं, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक दर्दनाक हादसा हो गया था। जिले में ताजी सब्जियां ले जा रहा एक लोड कैरियर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी कि ड्राइवर अर्शीद अहमद और उसका हेल्पर सेवा सिंह (लगभग 30 वर्ष) सब्जियां लेकर अपने गांव उखराल पोगल-परिस्तान जा रहे थे।

    तभी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास यह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा चलाए गए संयुक्त बचाव अभियान में शवों को कई सौ फीट गहरी खाई से निकाला गया।

    राजौरी में वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

    उधर, राजौरी जिले के उप जिला नौशहरा के लंबेड़ी गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने वाहन की तलाश का कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रियंका देवी पत्नी संजय कुमार निवासी लंबेड़ी दोपहर के समय गांव से गुजर रहे जम्मू पुंछ हाईवे के ऊपर से गुजर रही थी।

    ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

    ये भी पढ़ें- J&K News: श्मशान में मिला गोवंश का कटा सिर, विरोध में बंद रहा खौड़ बाजार; पुलिस के इस तर्क से भड़के प्रदर्शनकारी