Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

    जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकियों और आतंकवाद के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं। इसी बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। डोडा जिले के जंगल में एक आतंकी ठिकाने का पता है। इस जगह से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया। बता दें कि खुफिया सूचना के बाद इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 23 Mar 2025 11:42 AM (IST)
    Hero Image
    सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान में आतंकी ठिकाने का पता चला (File Photo)

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक सुदूर जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला। आतंकी के इस ठिकाने से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भद्रवाह के भालरा वन क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और सेना के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का पता चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद हुए ये हथियार

    उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक पिस्तौल, उसकी तीन मैगजीन और छह राउंड तथा एके असॉल्ट राइफल की 25 राउंड गोलियां बरामद की गईं। इस अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। यह अभियान संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट के बाद एक विशिष्ट खुफिया इनपुट पर चलाया गया था।

    इन इलाकों में भी जारी है सर्च ऑपरेशन

    इस बीच, किश्तवाड़ जिले से सटे गुरिनाल, थाथरी और चटरू जंगल में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान भी जारी है। कुछ ग्रामीणों द्वारा ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी साझा करने के बाद गुरुवार को अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है।

    चार ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

    बीते शनिवार को पुलिस ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी लेने के अलावा पाकिस्तान में छिपे बैठे एक कश्मीरी आतंकी द्वारा दक्षिण कश्मीर में कब्जाई गई जमीन को भी मुक्त कराया।

    पुलिस ने उक्त आतंकी द्वारा निर्मित ढांचे पर बुलडोजर भी चलाया। जिन ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी ली गई है, उनमें से दो अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी और पीपुल्स लीग से भी जुड़े हैं। यह दोनों संगठन प्रतिबंधित हैं।

    दाचीगामा नेशनल पार्क में आतंकियों ने बनाया था ठिकाना

    सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के साथ सटे दाचीगाम नेशनल पार्क में आतंकियों के एक बंकरनुमा ठिकाने को नष्ट कर दिया। इस ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान जारी रखा हुआ है।

    इस अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। पुलिस को अपने तंत्र से चला था कि दाचीगाम नेशनल पार्क के ऊपरी हिस्से पहलीपोरा के पास जंगल में आतंकियों की गतिविधियां हैं।

    ये भी पढ़ें- J&K News: श्मशान में मिला गोवंश का कटा सिर, विरोध में बंद रहा खौड़ बाजार; पुलिस के इस तर्क से भड़के प्रदर्शनकारी

    ये भी पढ़ें- कश्मीर पर गृह मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, आर्टिकल 370 और आतंकवाद का किया था जिक्र