कश्मीर पर गृह मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, आर्टिकल 370 और आतंकवाद का किया था जिक्र
जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत गरमा गई है। भाजपा ने शाह के बयान का समर्थन किया है जबकि कांग्रेस ने इसे लोगों को गुमराह करने वाला बताया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से आतंकवाद खत्म हुआ है और प्रदेश में शांति है जबकि कांग्रस नेता तारिक हमीद करा ने इसका विरोध किया।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को जहां भाजपा ने सही ठहराया। वहीं कांग्रेस ने इसे लोगों को गुमराह करने वाला बताया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यहां शांति है। किसी को कोई डर नहीं है। यह आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों का परिणाम है।
आतंकवाद जम्मू संभाग में शिफ्ट हो गया है: कांग्रेस प्रदेश प्रधान तारिक हमीद
विशेषकर अनुच्छेद-370 के हटने के बाद सड़कों पर पत्थरबाजी नहीं हैं। पर्यटक खुलेआम घूम रहे हैं। स्थिति में समय के साथ और सुधार होगा। सुनील शर्मा का यह बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शुक्रवार के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी की जमीन पर चला बुलडोजर, लश्कर के चार ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों पर भी छापेमारी
शाह ने कहा था कि कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रधान तारिक हमीद करा ने कहा कि आतंकवाद कश्मीर से जम्मू संभाग में शिफ्ट हो गया है। आतंकी हर जिले में लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने केंद्र पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति के सामान्य होने के दावे गलत हैं।
नाराज होकर बीजेपी नेता शामलाल ने किया वॉकआउट
भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू नार्थ के विधायक शामलाल शर्मा ने शनिवार को सरकार पर सदन में उनके प्रश्नों का गलत जवाब देने का आरोप लगाते हुए वॉकआउट किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का मतलब गली-बाजारों में टाइलें लगाना नहीं है। दुर्भाग्य है कि यह सरकार लोगों के मुद्दे पर गंभीर नहीं है।
शनिवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जम्मू नार्थ से निर्वाचित पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा ने पूछा कि क्या उनके निर्वाचन क्षेत्र के कोट भलवाल गांव में कचरा निस्तारण हो रहा है? क्या वहां शहर का कचरा ठिकाने लगाया जा रहा है? वहां से कचरा अन्य जगह निस्तारित करने की व्यवस्था हो रही है या नहीं?
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तरफ से समाज कल्याण मंत्री सकीना इट्टू ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में कोट भलवाल गांव की साइट को कचरे के वैज्ञानिक प्रसंस्करण के लिए नेफेड के माध्यम से वैज्ञानिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सरकार ठोस अपशिष्ट के मुद्दों को हल करने के लिए सभी प्रयास कर रही है। मंत्री का जवाब सुनते ही शाम लाल शर्मा अपने स्थान पर खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि प्रश्न कुछ किया और जवाब कुछ और है। इससे सरकार की गंभीरता का पता चलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।