Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी की जमीन पर चला बुलडोजर, लश्कर के चार ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों पर भी छापेमारी

    जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहीं अनंतनाग में पाकिस्तान (Pakistan Terrorist) में छिपे बैठे एक कश्मीरी आतंकी हारुन रशीद द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीन को पुलिस ने मुक्त कराया और उसके द्वारा निर्मित अवैध ढांचे को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है

    By naveen sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 22 Mar 2025 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    अनंतनाग में आतंकी के आवास पर चला बुलडोजर (जागरण संवादादात)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी लेने के अलावा पाकिस्तान में छिपे बैठे एक कश्मीरी आतंकी द्वारा दक्षिण कश्मीर में कब्जाई गई जमीन को भी मुक्त कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उक्त आतंकी द्वारा निर्मित ढांचे पर बुलडोजर भी चलाया। जिन ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी ली गई है, उनमें से दो अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी और पीपुल्स लीग से भी जुड़े हैं। यह दोनों संगठन प्रतिबंधित हैं।

    पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ अभियान

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि कश्मीर घाटी में आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए पुलिस ने शनिवार को जिला बांदीपोरा के बट मोहल्ला सुंबल में रहने वाले बशीर अहमद बट और नाइदखेई निवासी सज्जाद अहमद नावू के घर की तलाशी ली।

    बट प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी से जुड़ा है जबकि बशीर का संबंध प्रतिबंधित जम्मू कश्मीर पीपुल्स लीग से है। इन दोनों के खिलाफ आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों केा बढ़ावा देने व आतंकियों की मदद करने व हवाला नेटवर्क से संबधित मामले दर्ज हैं।

    बांदीपोरा के वार्ड चार में रहने वाले गुलाम मोहम्मद वाजा और गुलाम मोहम्मद शेख उर्फ गड्डा के मकान की भी तलाशी ली गई। यह दोनों भी लश्कर-ए-तैयबा के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम करते है और इनके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

    पुलिस सूत्रों ने बताय कि इन चारों के ठिकानों से पुलिस ने आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों में इनकी सलिंप्तता से से जुड़े कई अहम सुराग जुटाए हैं। उनका आकलन जारी है।

    लश्कर-ए-तैयबा के हैं आतंकी हारुन

    इस बीच, अनंतनाग से मिली जानकारी के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के एक कुख्यात आतंकी हारुन रशीद द्वारा रक्ख-ए-हसनपोरा में कब्जाई गई सरकारी जमीन को पुलिस ने आज मुक्त करा लिया। हारून रशीद बीते छह वर्ष से पाकिस्तान में छिपा है और वहां से वह अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए दक्षिण कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहा था।

    वह स्थानी युवकों केा भी आतंकी संगठन में भर्ती करने के षडयंत्र को आगे बढ़ा रहा था। उसने पाकिस्तान भागने से पहले अपने गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर एक ढांचा भी तैयार कर लिया था। पुलिस ने आज अतिक्रमण हटाते हुए, उसके द्वारा निर्मित अवैध ढांचे का भी बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रामबन में खाई में गिरी गाड़ी, हादसे में दो लोगों की मौत