Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के रामबन में खाई में गिरी गाड़ी, हादसे में दो लोगों की मौत

    जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक लोड कैरियर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में ड्राइवर अर्शीद अहमद और उसका हेल्पर सेवा सिंह की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों ने संयुक्त बचाव अभियान चलाकर शवों को खाई से निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कई सौ फीट गहरी खाई से निकाला गया।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 22 Mar 2025 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के रामबन में खाई में गिरी लोड कैरियर गाड़ी (फोटो- जैमिनी एआई)

    पीटीआई, रामबन। जम्मू-कश्मीर के रामबन में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले में ताजी सब्जियां ले जा रहा एक लोड कैरियर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

    एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी कि ड्राइवर अर्शीद अहमद और उसका हेल्पर सेवा सिंह (लगभग 30 वर्ष) सब्जियां लेकर अपने गांव उखराल पोगल-परिस्तान जा रहे थे। तभी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास यह दुर्घटना हुई।

    अधिकारी ने बताया कि पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा चलाए गए संयुक्त बचाव अभियान में शवों को कई सौ फीट गहरी खाई से निकाला गया। 

    राजौरी में सड़क हादसे में महिला की मौत

    उधर, राजौरी जिले के उप जिला नौशहरा के लंबेड़ी गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने वाहन की तलाश का कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रियंका देवी पत्नी संजय कुमार निवासी लंबेड़ी दोपहर के समय गांव से गुजर रहे जम्मू पुंछ हाईवे के ऊपर से गुजर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और इस हादसे में प्रियंका देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल नौशहरा में पहुंचाया यहां पर पोस्टमार्टम के बद शव के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया।

    इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद वाहन की तलाश का कार्य शुरू कर दिया है और पुलिस हाइवे के आसपास सीसीटीवी भी खंगाल रहीं है ताकि वाहन का पता चल सके। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, रियासी में पलटी बस; 22 महिला समेत 30 यात्री घायल