पाकिस्तान ने सम्मान के साथ भारतीय सेना को सौंपे युवक-युवती के शव, झेलम में कूदकर की थी आत्महत्या
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को झेलम में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक-युवती के शवों को पूरे सम्मान के साथ भारतीय सेना को सौंप दिए। यह शव उड़ी सेक्टर में एलओसी पर स्थित अमन कमान सेतु के रास्ते वापस लाए गए हैं। उक्त युवक और युवती दोनों 18 दिन पहले झेलम में कूदने के बाद से लापता थे। झेलम में बहकर शव पाकिस्तान चले गए थे।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। झेलम में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक-युवती के शवों को पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को पूरे सम्मान के साथ सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए भारतीय सेना को सौंप दिया।इस अवसर पर दिवंगत युवक-युवती के स्वजनों के अलावा बारामुला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह शव उड़ी सेक्टर में एलओसी पर स्थित अमन कमान सेतु के रास्ते वापस लाए गए हैं। उक्त युवक और युवती दोनों 18 दिन पहले झेलम में कूदने के बाद से लापता थे।
बता दें कि पांच मार्च 2025 को उड़ी सेक्टर में एलओसी के साथ सटे गांव बासगरां की रहने वाले एक युवक यासिर हुसैन शाह और कुंडी बरजाला कमलकोट की रहने वाली एक युवती आसिया बानो ने दुलांजा गांव के पास झेलम दरिया में छलांग लगा दी थी।
दोनों को बचाने के लिए उसी समय एक अभियान भी चलाया गया, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और सेना ने भी उनका पता लगाने का प्रयास किया। सेना ने अपने गोताखोर भी झेलम में उतारे थे।
दो दिन पहले 20 मार्च गुरुवार को उड़ी में एलओसी के पास रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने एक युवक का शव झेलम में तैरता देखा। उन्होंने उसी समय निकटवर्ती सैन्य चौकी और पुलिस को सूचित किया था।
इससे पहले कि सेना के जवान शव को दरिया से बाहर निकाल पाते, शव झेलम के तेज बहाव में बहते हुए गुलाम जम्मू कश्मीर की सीमा में दाखिल हो गया। इससे एक दिन पहले 19 मार्च मंगलवार को युवती का शव गुलाम जम्मू कश्मीर में तैरते हुए पहुंचा था।
झेलम में बहकर पाकिस्तान चले गए शव
पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन बारामुला से संपर्क किया। बारामुला प्रशासन ने संबधित सैन्याधिकारियों से इस विषय में चर्चा की और सेना के जवानों ने गत शुक्रवार को गुलाम जम्मू-कश्मीर में एलओसी के अग्रिम छोर पर तैनात पाकिस्तानी सैन्याधिकारियों के साथ संपर्क किया।
उन्होंने उड़ी सेक्टर की एक युवती और एक युवक के शव के झेलम में बहकर गुलाम जम्मू कश्मीर में पहुंचने की जानकारी दी थी। पाकिस्तानी सैन्याधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चकोटी के चिनारी में एक युवक का और चाटर में एक युवती का स्थानीय लोगों ने शव दरिया से बरामद किया है।
इसके बाद भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के संबंधित अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई और उसमें शनिवार को शव लौटाने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी की जमीन पर चला बुलडोजर, लश्कर के चार ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों पर भी छापेमारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।