Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Truck Accident: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, चार जवान बलिदान

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:28 PM (IST)

    कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चार जवान बलिदान हो गए। वहीं कई जवान घायल भी हुए। मौके पर पुलिस और सेना के जवानों ने घायलों का रेस्क्यू किया। मंगलवार को पुंछ में भी सैन्य वाहन खाई में गिरा था। जिसमें 5 जवान बलिदान हो गए थे।

    Hero Image
    बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार की मौत (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में चार जवान बलिदान हो गए,  जबकि दो जवान घायल हो गए। यह हादसा बांदीपोरा जिले के अंतर्गत एसके पायन के वुल व्यू प्वाइंट के पास हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा उस दौरान हुआ जब वाहन सड़क से उतर रहा था। एकाएक ट्रक फिसलकर खाई में जा गिरा। घायल जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है। आन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में रेफर किया गया।

    अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने प्रेसकर्मियों को बताया कि दो सैनिकों को मृत अवस्था में लाया गया। उन्होंने कहा कि इनमें तीन घायल जवानों को होश में लाया गया जिसके बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।

    चिनार कोर ने एक्स पर किया पोस्ट

    वहीं, सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बांदीपुरा जिले में ड्यूटी करते समय भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता की स्थिति के कारण फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई।

    एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों को कश्मीरी स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए निकाला गया, जिसके लिए हम तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

    सेना ने कहा कि दुखद है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तीन बहादुरों की जान चली गई। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: श्रीनगर समेत घाटी के निचले इलाकों में बर्फबारी, शीतलहर का प्रकोप जारी; कई ट्रेनें रद्द

    चार दिन पहले भी हुआ हादसा

    31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बलनोई क्षेत्र में भी सेना के वाहन के साथ दुर्घटना घटी थी। उस समय शाम को लगभग छह बजे करीब सेना का वाहन जवानों को लेकर ऑपरेशन ड्यूटी पर जा रहा था।

    उसी दौरान वाहन करीब तीन सौ फिट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार पांच जवान बलिदान हो गए, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें पुंछ के सैन्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

    सिंतबर में राजौरी में हुई दुर्घटना

    इससे पहले सितंबर, 2024 में जम्मू संभाग में राजौरी जिले में हादसा हो गया था। यहां सेना का एक आर्माडो वाहन सड़क से 300 फीट नीचे गहरे नाले में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार दो पैरा कमांडो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य कमांडो गंभीर रूप से घायल हो गए।

    घायलों को राजौरी में सेना के 150 जनरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रात को हेलीकॉप्टर से उधमपुर में सेना के कमान अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान पैरा कमांडो अनिल दरवंते व जनार्दन नायडू और घायलों में पैरा कमांडो बलजीत सिंह व विमल सिंह के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: कोहरे से हवाई व सड़क यातायात प्रभावित, आज होगी भारी बर्फबारी और बारिश; यलो अलर्ट जारी