Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: श्रीनगर समेत घाटी के निचले इलाकों में बर्फबारी, शीतलहर का प्रकोप जारी; कई ट्रेनें रद्द

    पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और शीतलहर का कहर जारी है। श्रीनगर समेत घाटी के निचले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। जम्मू में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द रहीं कई ट्रेनें तो घंटों देरी से पहुंची।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 03 Jan 2025 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    सोनमर्ग पर उमड़े पर्यटक, बर्फ में मस्ती करते आए नजर।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गुरुवार को जम्मू कश्मीर में और भी अधिक गहरा हो गया। उच्च पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ श्रीनगर समेत घाटी के निचले इलाकों में भी हलकी बर्फबारी हुई। उच्च पर्वतीय इलाकों में तीन से पांच इंच तक, जबकि निचले इलाकों में एक दो इंच तक ताजा हिमपात हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं जम्मू में शीतलहर का प्रकोप चल रहा है। गुरुवार की सुबह से ही जम्मू शहर और आसपास का इलाका धुंध के आगोश में रहा। पूरे दिन कड़ाके की ठंड पड़ती रही। सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो सका। दूसरी ओर मुगल रोड लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा।

    वहीं धुंध और घने कोहरे के कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ा। जम्मू आने वाली कई ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। मौसम विभाग ने चौबीस घंटे के दौरान घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रखने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक से छह जनवरी तक घाटी में एक के बाद एक दो पश्चमी विक्षोभों का प्रभाव रहेगा, जिसके चलते बीच बर्फबारी और बारिश की पूरी संभावना बनी रहेगी।

    ऊपरी इलाके में होगी बर्फबारी

    पहले पश्चिमी विक्षोभ का असर एक और दो जनवरी दोपहर तक रहेगा। उसके बाद उसका असर कुछ कमजोर होगा। इस बीच घाटी के कुछ इलाकों विशेषकर ऊपरी इलाकों में हलकी बर्फबारी होगी। फिर दूसरे विक्षोभ तीन से छह जनवरी तक सक्रिय रहेगा।

    चार से छह जनवरी तक बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। चार जनवरी रात को अधिकतर उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है जो पांच जनवरी देर रात तक जार रहेगी। छह जनवरी को मौसम में सुधार होगा। सात से 12 जनवरी तक फिर कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है।

    मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ही नए साल के पहले ही दिन मौसम का मिजाज बदल गया और उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई थी।

    तीन से पांच इंच तक जमी बर्फ

    हालांकि इस बीच श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा था। फिर दूसरे दिन गुरुवार को मौसम का मिजाज और अधिक बिगड़ गया। गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, दूधपथरी, साधना टाप, राजदान टाप तथा अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ श्रीनगर व अन्य निचले इलाकों में सुबह 11 बजे तक रुक-रुक कर बर्फबारी हुई।

    प्राप्त सूचनाओं के अनुसार उच्च पर्वतीय इलाकों में शाम तक तीन से पांच इंच तक बर्फ जम चुकी थी। दोपहर बाद श्रीनगर व उसके साथ सटे इलाकों में मौसम शुष्क रहा, लेकिन आसमान घने बादलों से ढका रहा। ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला रुक-रुक कर जारी था।

    अधिकांश स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे बना रहा। -8.6 डिग्री सेल्सियस के साथ घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र गुलमर्ग रहा। जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान -4,0 डिग्री, श्रीनगर में -2.6, काजीगुंड में -5.2, कुपवाड़ा में -1.4 जबकि कुकरनाग में -5.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    कहां का कितना रहा तापमान

    • श्रीनगर 5.4 -2.6
    • जम्मू 14.7 7.4
    • कटड़ा 22.0 9.0
    • भद्रवाह 15.0 1.6
    • लेह 1.8 -7.8

    ट्रेनों पर मौसम की मार

    उत्तर भारत में छाए घने कोहरे और विभिन्न रेल सेक्शन में जारी मरम्मत कार्य के चलते जम्मू आने वाली पांच रेलगाड़ियां रद रही। नार्दर्न रेलवे ने आने वाले कुछ दिन तक जम्मू से अमृतसर के बीच चलने वाली सभी रेलगाड़ियों को रद किया है।

    अमृतसर रेलवे स्टेशन के नजदीक जारी मरम्मत कार्य के चलते ऐसा किया गया है। इसी प्रकार दुर्ग में भी मरम्मत कार्य के चलते कई रेलगाड़ियों को आने वाले कुछ दिन तक रद रखा गया है। वहीं, घने कोहरे के चलते कम रोशनी होने से रेलगाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है।

    जम्मू पहुंचने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां अपने तय समय से घंटों की देरी से जम्मू रेलवे स्टेशन में पहुंच रही है। हालांकि, जम्मू से रवाना होने वाली रेलगाड़ियों को लगभग अपने तय समय पर ही रवाना किया जा रहा है।

    कौन सी रेलगाड़ी कितनी देर जम्मू पहुंची

    • 12445-उत्तर संपर्क क्रांति एक घंटा देरी से आई
    • 14609-हेमकुंट एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आई
    • 14661-शालीमार एक्सप्रेस चार घंटे देरी से आई
    • 12413-पूजा एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आई
    • 20985-कोटा-उधमपुर एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आई
    • 12237-बेगमपुरा एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आई
    • 11077-झेलम एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आई
    • 12919 -मालवा एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आई
    • 22705-हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे देरी से आई
    • 12477-जामनगर एक्सप्रेस सात घंटे देरी से आई

    रद रहीं रेलगाड़ियां

    • रेलगाड़ी संख्या 18309- टाटा मूरी एक्सप्रेस
    • रेलगाड़ी संख्या 12470-बर्फानी एक्सप्रेस
    • रेलगाड़ी संख्या 20487-दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस
    • रेलगाड़ी संख्या 14610-हेमकुंट एक्सप्रेस
    • रेलगाड़ी संख्या 14662-शालीमार एक्सप्रेस

    यह भी पढ़ें- अटेंशन प्लीज! अब कश्मीर के बर्फीले रास्तों पर भी वंदे भारत, श्रीनगर के लिए 2 एक्सप्रेस ट्रेन; पढ़ें टाइमिंग और किराया