Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 3 आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार-गोलाबारूद भी बरामद

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:01 PM (IST)

    कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। बांडीपोरा जिले में एक विशेष नाके पर तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है जिससे और खुलासे होने की उम्मीद है। ये गिरफ्तारियां कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।

    Hero Image
    सहयोगी आतंकियों को साजो-सामान पहुंचाने में मदद करते थे।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान कामयाब हो रहा है। उत्तरी कश्मीर के जिला बांडीपोरा में एक विशेष नाके के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुए हैं। पुलिस आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है, उम्मीद जताई जा रही है कि इस जांच के आधार पर क्षेत्र में और छापेमारी हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने जिला बांडीपोरा के चिट्टी-बांदी इलाके में विशेष नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी नाके के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्धों को जांच के लिए रोका। पहले तो तीनों ने सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने का प्रयास किया परंतु इससे पहले कि वे सफल होते सुरक्षाबलों ने तीनों को वहीं दबोच लिया।

    यह भी पढ़ें- CM Omar ने प्रशासनिक अधिकारियों को पढ़ाया पाठ, बोले-पीएसजीए एक नीतिगत ढांचा नहीं, लोगों के लिए कानूनी विश्वास है

    जांच करने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया। उनकी पहचान तारिक अहमद डार, बिलाल अहमद डार और मुदस्सर लोन के रूप में हुई है। यह बताया जा रहा है कि ये तीनों ओवर ग्राउंड वर्कर के तौर पर आतंकवादियों के लिए काम करते हैं। ये हथियार व गोलाबारूद शायद ये आतंकवादियों तक पहुंचा रहे थे।

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों से आतंकी ठिकाने का पता पूछा जा रहा है। इस जांच के आधार पर जल्द छापेमारी हो सकती है।

    आपको बता दें कि इससे पहले इसी माह 4 जुलाई को भी पुलिस ने सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180 बटालियन के साथ मिलकर वागड़ गांव के चौराहे पर स्थापित एक नाके पर दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान उमर मोहिउद्दीन भट पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन निवासी नादेर त्राल और शकील अहमद शेख पुत्र ग़ौर हसन शेख निवासी कुचमुल्ला त्राल के रूप में हुई थी।

    तलाशी के दौरान उनके पास से विस्फोटक पदार्थ जिसमें दो हथगोले सहित अन्य गोला-बारूद, एके-47 के 59 जिंदा राउंड, एक एके-47 मैगज़ीन और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। ये दोनों आतंकवादी सहयोगी पुलवामा ज़िले के त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता और हथियार व गोला-बारूद पहुंचाने का काम करते थे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में एम्स, नए मेडिकल कालेज बनने के बाद भी जीएमसी सहारा, जानें क्यों हर महीने होते हैं सैकड़ों मरीज रेफर?

    कश्मीर घाटी में जारी अमरनाथ यात्रा को देखते हुए स्थानीय पुलिस व सुरक्षाकर्मी सतर्कता बरते हुए हैं। जगह-जगह विशेष नाके लगाए गए हैं और संदिग्ध देखे जाने पर उनकी गहनता से जांच की जा रही है।