Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर घाटी में 12 सितंबर तक तीखे बने रहेंगे मौसम के मिजाज, फिलहाल कोई बड़ा मौसमी परिर्वतन नहीं

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:34 PM (IST)

    श्रीनगर में 12 सितंबर तक मौसम के तीखे रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने अधिकांश इलाकों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है हालांकि किसी बड़ी मौसमी घटना की आशंका नहीं है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी दी गई है। वहीं मरम्मत कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी जिससे जलापूर्ति भी प्रभावित हो सकती है।

    Hero Image
    श्रीनगर मौसम अपडेट 12 सितंबर तक बारिश की चेतावनी।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। घाटी में 12 सितंबर तक मौसम के मिजाज तीखे बने रहेंगे। इस बीच अधिकांश इलाकों में रुक रुक कर हल्की या तेज बारिश हो सकती है। अलबत्ता कोई भी बड़ी मौसमी गतिविधि की संभावना नहीं है।

    मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। विभाग के अनुसार 6 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बारिश के छींटे पड़ने की संभावना है।

    7 और 8 सितंबर को, कुछ इलाकों में देर रात या सुबह के समय मध्यम बारिश या गरज के साथ हल्की की संभावना है। 9 से 12 सितंबर तक, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- ऊधमपुर के पहाड़ी क्षेत्र लाटी मरोठी निवासियों के लिए वायुसेना फिर बनी सहारा, दो मरीजों को अस्पताल पहुंचा बचाई जान

    विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान कोई महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि अपेक्षित नहीं है। अपने परामर्श में, विभाग ने संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना के बारे में आगाह किया है। लोगों से जल निकायों, नालों, नदी तटबंधों और अस्थिर संरचनाओं से दूर रहने का आग्रह किया गया है।

    इस बीच आज घाटी में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। श्रीनगर व इसके सात सटे इलाकों में दिनभर हलकी धूप व बादलों के बीच आंख मिचौली होती रही।

    विभाग के अनुसार श्रीनगर में आज दिन का अधिकतम तापमान - व न्यूनतम 16.3,काजीगुंड में अधिकतम - व न्यूनतम 15.3,पहलगाम में अधिकतम -व न्यूनतम 12.2,कुपवाड़ा में अधिकतम - व न्यूनतम 14.5,कुकरनाग में अधिकतम व न्यूनतम 15.6 जबकि गुलमर्ग में अधिकतम - व न्यूनतम 11.0 डिग्री सेलसियिस रिकार्ड किया गया।

    यह भी पढ़ें- हजरतबल में राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़ने वालों के बचाव में आई महबूबा, बोली- 'भीड़ में शामिल लोग भावनाओं में बह गए थे'

    दो दिन प्रभावित रहेगी बिजली

    जम्मू पावर डिस्ट्रिब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर ने सूचित किया है कि 220 केवी डीसी बर्न-किशनपुर ट्रांसमिशन लाइन सर्किट में टावर नंबर 31 व 31/1 में तांत लगाने के कार्य के चलते 7 और 8 सितंबर को ग्रिड स्टेशन केनाल, पौनी चक, बर्न, कटड़ा, रियासी, अखनूर, ज्योड़ियां, राजौरी, सियोट, कालाकोट, द्रबा और चंडाक में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    यह बिजली कटौती मौसम के हिसाब से जारी रहेगी। लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इसी बीच जम्मू शहर व आसपास के इलाकों में अभी भी निर्बाध आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। पीरखोह, गुज्जर नगर समेत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। इस कारण कई इलाकों में जलापूर्ति भी प्रभावित रह रही है।

    यह भी पढ़ें- CM Omar ने वर्ष 2014 में PDP की बाढ़ राहत विफलता पर उठाए सवाल, पूछा- 'पैसा आया था... उस पैसे का इस्तेमाल कहां हुआ?'

    comedy show banner
    comedy show banner