ऊधमपुर के पहाड़ी क्षेत्र लाटी मरोठी निवासियों के लिए वायुसेना फिर बनी सहारा, दो मरीजों को अस्पताल पहुंचा बचाई जान
ऊधमपुर में प्राकृतिक आपदा के बीच भारतीय वायुसेना और जिला प्रशासन ने मिलकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने लाटी मरोठी तहसील के दो गंभीर मरीजों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया क्योंकि भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क टूट गया था। डीसी ऊधमपुर ने वायुसेना से संपर्क किया जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मरीजों को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया जिससे उनकी जान बच गई।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। प्राकृतिक आपदा के बीच इंसानियत के लिए राहत की उड़ान भर कर गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित ऊधमपुर के अस्पतालों में पहुंचाया।
ऊधमपुर जिला प्रशासन और भारतीय वायुसेना द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई ने दूरजराज की तहसील लाटी मरोठी के भूस्खलन व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के इन दोनों मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है।
लगातार हुई मूसलाधार बारिश और जगह-जगह भूस्खलनों के ऊधमपुर जिला का दूरदराज के इलाके लाटी-मरोठी का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से पुरी तरह से कटा हुआ है। ऐसे में किसी का भी सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय तक आना जाना नामुमकिन हो चुका है।
यह भी पढ़ें- हजरतबल में राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़ने वालों के बचाव में आई महबूबा, बोली- 'भीड़ में शामिल लोग भावनाओं में बह गए थे'
ऐसी परिस्थितियों के बीच लाटी- मरोठी तहसील के सिरा गांव निवासी निवासी शिवलाल और लाटी निवासी दीवान चंद काफी बीमार हो गए थे। दोनों ही मरीज गंभीर स्थिति में थे और उन्हें तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सा की आवश्यकता थी। मगर बंद सड़क मार्गों से उनको ऊधमपुर पहुंचाना संभव नहीं था। ऐसे में दोनों को ऊधमपुर पहुंचाने का एकमात्र विकल्प एयरलिफ्ट करना बचा था।
डीसी ऊधमपुर ने मदद के लिए वायु सेना से संपर्क
दोनों मरीजों की गंभीर स्थिति कि जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधमपुर ने जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया। डीसी ऊधमपुर सलोनी राय ने तत्काल कदम उठाते हुए भारतीय वायुसेना से संपर्क साधा कर मदद मांगी। वहीं आपात स्थिति में मानवता की हर सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली वायुसेना ने ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंस एंड डिजास्टर रिलीफ (एचएडीआर) के तहत इस बचाव अभियान को हरी झंडी दी।
वायुसेना ने दोनों मरीजों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया
जिसके तहत वायुसेना का हेलिकाप्टर प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा और सुरक्षित तरीके से दोनों मरीजों को एयरलिफ्ट किया। इसमें से एक मरीज को मिलिट्री हास्पिटल ऊधमपुर और दूसरे को सरकारी मेडिकल कालेज जीएमसी में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। प्रशासन और वायुसेना की द्वारा समय पर उपलब्ध कराई गई इस मदद नेदोनों मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें- CM Omar ने वर्ष 2014 में PDP की बाढ़ राहत विफलता पर उठाए सवाल, पूछा- 'पैसा आया था... उस पैसे का इस्तेमाल कहां हुआ?'
प्रशासन पहाड़ी इलाकों में हर संभव मदद पहुंचा रहा है
जिला प्रशासन ने कहा है कि हालिया भारी बारिश और भूस्खलनों के कारण कई दुर्गम इलाकों में लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी जरूरतमंद तक आपातकालीन चिकित्सीय सेवाएं और अन्य सहायता समय पर पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।