जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, त्राल में छुट्टी पर आए टेरिटोरियल आर्मी के जवान को मारी गोली
Jammu Kashmir Attack जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने अवकाश पर घर आए टेरिटोरियल आर्मी के जवान मुश्ताक अहमद सोफी पर गोलीबारी की जिससे वह घायल हो गए। यह घटना दक्षिण कश्मीर के त्राल में हुई। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी ग्राम सुरक्षा गार्ड को निशाना बनाना तो कभी चोरी-छिपे आम लोगों को निशाने पर लेना।
इन दिनों इस तरह की वारदातें तेज हो गई हैं। इसी क्रम में अब आतंकियों ने टेरिटोरियल के एक जवान को अपना शिकार बनाया है। दक्षिण कश्मीर के त्राल मे आतंकियों ने अवकाश पर घर आए टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान मुश्ताक अहमद सोफी को गोली मारी है।
पूरे इलाके में पुलिस ने की घेराबंदी
आनन-फानन में जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के बाद भागने में कामयाब रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रखा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेना की 29 आरआर से संबधित टेरिटोरियल आर्मी का जवान दिलेर मुश्ताक कुछ दिन पहले ही अवकाश पर सोफीगुंड, त्राल में अपने घर आया था। आज शाम को करीब साढ़े छह बजे के करीब वह अपने घर के पास खड़ा था।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी, जेल में बंद आतंकियों से मिले मोबाइल और सिम कार्ड; जांच में जुटी पुलिस
अगवा करने का किया प्रयास
कुछ लोगों के मुताबिक , वह निकटवर्ती मस्जिद में नमाज अदा कर घर लौट रहा था कि अचानक आतंकियों ने उसका रास्ता रोक उसे अगवा करने का प्रयास किया। उसने आतंकियों से खुद को बचाते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। उसे भागते देख आतंकियों ने उस पर गाली चला दी।
गोली उसकी टांग में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। एक गोली उसके पांव में भी लगी है। उसे जमीन पर गिरता देख, आतंकियों ने उसे मरा समझा और वहां से फरार हो गए। आतंकियों के जाने के बाद दिलेर मुश्ताक को उसके परिजनों ने पड़ौसियों क मदद से अस्पताल पहुंचाया।
खतरे से बाहर है जवान
अस्पताल में उसका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है। इस बीच, आतंकी हमले की सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वारदात के समय मौके पर मौजूद लोगों से मिले सुरागों के आधार पर, आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।