जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना की चौकी पर ग्रेनेड से हमला, अलर्ट पर जवान; आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch Granade Blast) जिले में मंगलवार देर रात्रि को आतंकियों ने सेना की एक चौकी पर दो ग्रेनेड दागे। इनमें से एक ग्रेनेड में धमाका हुआ लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ जबकि दूसरा ग्रेनेड फटा ही नहीं। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

जागरण संवाददाता, पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में मंगलवार देर रात्रि को आतंकियों ने सेना की एक चौकी पर दो ग्रेनेड दागे। इनमें से एक ग्रेनेड में धमाका हुआ, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि दूसरा ग्रेनेड फटा ही नहीं।
वहीं, इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात करीब 12 बजे सुरनकोट में सेना की एक चौकी के पास जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद सेना के जवान सतर्क हो गए और मोर्चा संभाल लिया।
आतंकियों ने चौकी को बनाया निशाना
वहीं, धमाके से आसपास क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। जांच में पता चला कि आतंकियों ने चौकी को निशाना बनाते हुए दो ग्रेनेड दागे थे, जिसके बाद वह भाग गए।
दो में से एक ग्रेनेड में विस्फोट हुआ जबकि दूसरा फटा नहीं। बाद में खोजी श्वान व बम निरोधक दस्ते के साथ तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक जिंदा ग्रेनेड बरामद हुआ, जिसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया गया।
अधिकारियों ने नहीं दी अभी प्रतिक्रिया
इस हमले को लेकर पुलिस या सैन्य अधिकारियों की अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, बुधवार को सुरक्षाबलों ने सुरनकोट के अलावा पुंछ मुख्यलाय के पुराने पुंछ, खख्का नावन, किला सहित कई इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने लोगों से कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखने पर इसकी सूचना तत्काल देने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, त्राल में छुट्टी पर आए टेरिटोरियल आर्मी के जवान को मारी गोली
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आतंकी सुरनकोट में सेना के शिविर और धार्मिक स्थलों पर ग्रेनेड से हमले कर चुके हैं। त्राल में नमाज पढ़कर लौट रहे सैन्यकर्मी पर आतंकियों ने किया हमला दक्षिण कश्मीर के त्राल (पुलवामा) में बुधवार को अवकाश पर घर आए एक सैन्यकर्मी पर आतंकियों ने गोलियां दागकर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
सैन्यकर्मी मस्जिद में नमाज अदा कर घर लौट रहा था। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना की 29 आरआर से संबंधित टेरिटोरियल आर्मी का जवान दिलेर मुश्ताक कुछ दिन पहले ही अवकाश पर त्राल के सोफीगुंड में अपने घर आया था।
बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने घर के पास खड़ा था। कुछ लोगों के मुताबिक, वह निकटवर्ती मस्जिद में नमाज अदा कर लौट रहा था कि अचानक आतंकियों ने उसका रास्ता रोककर उसे अगवा करने का प्रयास किया।
उसने आतंकियों से खुद को बचाते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। उसे भागते देख आतंकियों ने गोली चला दी। गोली उसकी टांग में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे जमीन पर गिरता देख आतंकियों ने उसे मरा समझा और वहां से फरार हो गए। हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।