श्रीनगर पुलिस का ड्रग माफिया पर कड़ा प्रहार, दो कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, ऊधमपुर जेल भेजा
श्रीनगर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात ड्रग तस्करों दानिश मुश्ताक हाफिज और हामिद जान शेख को पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है। ये तस्कर युवाओं में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थे और पहले भी कई मामलों में आरोपी रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। श्रीनगर पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए घाटी में अवैध नशीले पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दो कुख्यात ड्रग तस्करों पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज के अवैध व्यापार निवारण अधिनियम (पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अपनी हिरासत में लिया है।
इन ड्रग तस्करों की पहचान दानिश मुश्ताक हाफिज पुत्र मुश्ताक अहमद हाफिज निवासी नटीपोरा शाहीन कॉलोनी अलोचीबाग के रूप में हुई है। दानिश के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज है।
वहीं हामिद जान शेख उर्फ हामिद कून पुत्र रियाज अहमद शेख निवासी मदावपोरा अलोचीबाग के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भी शेरगढ़ी थाना में दर्ज एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
यह भी पढ़ें- Terror Funding Case: एनआईए की यासीन मलिक के लिए फांसी की मांग, कहा- जुर्म कुबूल कर लेने से सजा कम नहीं होनी चाहिए
श्रीनगर पुलिस ने उनके खिलाफ तैयार किए गए दस्तावेज़ों के आधार पर औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त किया और दोनों के खिलाफ पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर बाद में उन्हें ऊधमपुर की जिला जेल में बंद कर दिया।
पुलिस ने जानकारी दी कि ये दोनों तस्कर श्रीनगर के युवाओं के बीच खतरनाक पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे हैं। इसके अलावा वे श्रीनगर के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामले दर्ज होने के बाद भी बाज नहीं आ रहे थे और नशा तस्करी के काराेबार में संलिप्त रहे।
बार-बार हिरासत में लेने और अदालतों से जमानत पाने के बाद वे नहीं सुधरे और अपने अवैध नशीले पदार्थों के नेटवर्क के माध्यम से घाटी खासकर श्रीनगर के युवाओं के बीच खुलेआम नशीले पदार्थों को बढ़ावा दे रहे थे।
श्रीनगर पुलिस ने पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- फर्जी आरटीओ बन लोगों को चूना लगाने वाला पुलिसकर्मी हत्थे चढ़ा, अब तक 30 लोगों से कर चुका है लाखों की ठगी
आपको बता दें कि पुलिस श्रीनगर शहर में अवैध नशीले पदार्थों के बुनियादी ढांचे को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाकर नष्ट कर रही है और अब तक श्रीनगर में पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई ड्रग तस्करों को हिरासत में लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस कानून की पूरी ताकत से क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी को खत्म करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। हम इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल लोगों को भी आगाह करते हैं कि कानून के लंबे हाथ उन्हें अपेक्षा से पहले ही पकड़ लेंगे और हर अपराधी को न्याय का सामना करना पड़ेगा।
श्रीनगर में नशीली दवाओं के तस्करों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नागरिकों को निकटतम पुलिस प्रतिष्ठान या पीसीआर से संपर्क करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें- Yasin Malik से दिल्ली हाईकाेर्ट ने एनआईए की मृत्यु दंड याचिका पर मांगा जवाब, सुनवाई 10 नवंबर तक स्थगित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।