फर्जी आरटीओ बन लोगों को चूना लगाने वाला पुलिसकर्मी हत्थे चढ़ा, अब तक 30 लोगों से कर चुका है लाखों की ठगी
जम्मू में पुलिस ने एक फर्जी आरटीओ को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान आशिक हुसैन के रूप में हुई है। आशिक लोगों से वाहनों के कागजात बनवाने के नाम पर पैसे ठगता था। पुलिस के अनुसार वह अब तक लगभग 30 लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुका है। वह लाइसेंस बनवाने और नवीनीकरण कराने के नाम पर पैसे लेता था।

संवाद सहयोगी, जागरण, मीरां साहिब। लोगों को लूटने वाला एक फर्जी आरटीओ पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पकड़े गए फर्जी आरटीओ की पहचान आशिक हुसैन पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी बारामुला, इन दिनों गोल गुजराल जम्मू में रह रहा है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हाशिक पुलिसकर्मी है और काफी समय से इस तरह की ठगी करता आ रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि एक फर्जी आरटीओ ने वाहनों के दस्तावेज जल्द पूरा करने के नाम पर उनसे काफी पैसे ऐंठ लिए हैं। फर्जी आरटीओ ने लाइसेंस बनवाने, लाइसेंस रिन्यू करवाने के नाम पर उनसे पैसे लिए थे लेकिन उनका काम नहीं हो पाया।
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि फर्जी आरटीओ टाली मोड़ के पास एक और व्यक्ति को ठगने के लिए आया है। पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई की और उसे मौके पर रंगे हाथों पकड़ लिया। यह फर्जी आरटीओ उस व्यक्ति से भी काम की एवज में पैसे लेने के लिए आया हुआ था।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे पर कांग्रेस का अभियान तेज, अनशन में भाग लेने आएंगे राष्ट्रीय नेता
शुरूआती पूछताछ में यह भी पता चला है कि आशिक हुसैन खुद एक पुलिसकर्मी है लेकिन पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसके बारे में अभी पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी आजाद मन्हास ने बताया कि फर्जी आरटीओ आशिक हुसैन से पूछताछ करने पर पता चला है कि अभी तक वह करीब 30 लोगों से गाड़ियों के काम करवाने की एवज में लाखों रुपए ले चुका है। किसी का कोई काम नहीं हो पाया।
अभी हाल ही में उसने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए लिए इसके साथ ही कई अन्य लोगों से हजारों रुपए उसने हासिल किए थे। उसके बारे में पुख्ता सूचना मिली थी कि इस समय वह मीरां साहिब में आया हुआ है तो उन्होंने उसकी धरपकड़ के लिए योजना बनाई और उसे सबूत के साथ काबू कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों को ठगने के बाद ही आशिक हुसैन अपने मोबाइल की सिम को बदल लेता था और फिर दूसरे लोगों को ठगने के लिए नई सिम का इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें- Yasin Malik से दिल्ली हाईकाेर्ट ने एनआईए की मृत्यु दंड याचिका पर मांगा जवाब, सुनवाई 10 नवंबर तक स्थगित
पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ और कितने लोग इस फर्जीबाड़े में शामिल हैं। जल्द ही इस सारे धंधे का पर्दाफाश किया जाएगा। उसके अलावा अगर कोई और भी इसमें शामिल है तो उसको भी हिरासत में लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।