श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद होने से घाटी में पेट्रोल की कमी, पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतारें, DivCom Garg ने दिया बयान
श्रीनगर में पेट्रोल की कमी की अफवाह के कारण अफरा-तफरी मच गई जिससे पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गईं। संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने पेट्रोल की कमी को स्वीकार किया और दो दिनों में आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। लोगों से शांत रहने का आग्रह किया गया है क्योंकि डीजल और एलपीजी का पर्याप्त स्टॉक है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद होने के कारण पेट्रोल खत्म होने की अफवाहों के बाद सोमवार को श्रीनगर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। शहर के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई।
वहीं कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर अंशुल गर्ग भी इस बात को स्वीकार किया कि कश्मीर में पेट्रोल की कमी हो गई है परंतु इसी के साथ उन्होंने इस बात का विश्वासन भी दिलाया कि दो दिन के भीतर पर्याप्त स्टाक जुटा लिया जाएगा। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर भर के कई पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं और वाहन चालक अपनी टंकियां भरवाने के लिए दौड़ पड़े। करण नगर के एक पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि ड्राइवरों को बार-बार पर्याप्त स्टॉक होने का आश्वासन देने के बावजूद, पंप पर भीड़ लगी रही।
यह भी पढ़ें- Cm Omar ने केंद्र सरकार को दी चुनौती, कहा - अगर श्रीनगर-जम्मू हाईवे बहाल नहीं हो पा रहा है तो हमें सौंप दें
मालिक ने कहा, लोग सुन नहीं रहे हैं। पेट्रोल उपलब्ध होने की बात कहने के बाद भी, वे घबराहट में अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने पर अड़े रहे। बसंतबाग इलाके में सिथत एक पेट्रोल पंप पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे शौकत अहमद टेंग नामक एक व्यक्ति ने कहा, मैं बीते दो घंटों से अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए इंतजार कर रहा हूं। अभी बारी नही आई।
टेंग ने कहा, सरकार भले ही कहे कि अगले दो दिनों तक पेट्रोल की शार्टेज नही रहेगी। लेकिन क्या भरोसा। पेट्रोल डीजल तो श्रीनगर जम्मू हाइवे से ही आता है ना और इस हाइवे का कोई भरोसा नही। बता देते है कि आज सुबह संभागीय आयुक्त अंशुल र्गग ने स्वीकारा था कि घाटी में पेट्रोल की कमी है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा था कि अगले दो दिनों के भीतर पेट्रोल का व्यापक भंडारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर आयुष विभाग को निदेशक का इंतजार, दो वरिष्ठ डाक्टरों की दावेदारी पर विभाग ने साधी चुप्पी
दो दिनों में जुटा लिया जाएगा पेट्रोल का पर्याप्त स्टाक
कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर अंशुल गर्ग ने सोमवार को कहा कि घाटी में पेट्रोल की कमी है, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों में आपूर्ति फिर से भर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि डीज़ल और एलपीजी का पर्याप्त स्टॉक है और घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।
गर्ग ने बताया, ज़रूरी सामान का पर्याप्त स्टॉक है। डीज़ल और एलपीजी पर्याप्त हैं। दो दिनों के भीतर पेट्रोल फिर से भर दिया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने आगे कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत का काम चौबीसों घंटे चल रहा है और दो दिनों में सड़क पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुगल रोड को खुला रखा गया है। बता देते हैं कि गत कई दिनों से घाटी के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की भीड़ पेट्रोल व डीजल खरीदते देखे गए। हालांकि अब इन पंपों पर भीड़ छटने लगी है।
सूत्रों के अनुसार पेट्रोल की कमी से पेट्रोल पंप सूखने लगे हैं और आज आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि भी हो गई।
यह भी पढ़ें- डेंगू-मलेरिया की आशंका के बीच जम्मू नगर निगम हुआ सतर्क, जानें आपके वार्ड में कब होगी थर्मल फॉगिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।