Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar News: एनआईए की टीम श्रीनगर के राजबाग स्थित हुर्रियत कांफ्रेंस के दफ्तर पहुंची

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 12:20 PM (IST)

    जम्‍मू और कश्‍मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम यूएपीए मामले में ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कार्यालय को कुर्क करने के लिए श्रीनगर के राजबाग पहुंची है। हुर्रियत कांफ्रेंस 26 अलगाववादी संगठनों का एक मिश्रण है।

    Hero Image
    एनआईए की टीम श्रीनगर के राजबाग स्थित हुर्रियत कांफ्रेंस के दफ्तर पहुंची

    श्रीनगर, 29 जनवरी (पीटीआई): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम रविवार को आतंकी फंडिंग मामले की जांच के सिलसिले में यहां राजबाग इलाके में हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय पहुंची। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें:  Jammu and Kashmir: सियासी जमीन को बचाने के लिए तिरंगे की छांव में आईं महबूबा

    सूत्रों ने दावा किया कि संघीय एजेंसी जांच के तहत कार्यालय को सील कर सकती है। हुर्रियत कांफ्रेंस 26 अलगाववादी संगठनों का एक मिश्रण है और 1993 में इसका गठन किया गया था। सरकार द्वारा अलगाववादी समूहों पर कार्रवाई के बाद अगस्त 2019 से कार्यालय बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Jammu: गणतंत्र दिवस के मौके पर मनोज सिन्हा ने कहा निर्दोर्षों के खून के हर कतरे का हिसाब लिया जाएगा