Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: गणतंत्र दिवस के मौके पर मनोज सिन्हा ने कहा निर्दोर्षों के खून के हर कतरे का हिसाब लिया जाएगा

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 10:10 AM (IST)

    जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रध्वज फहराने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने आतंकियों और उनके आकाओं चेतावनी देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों के खून के एक-एक कतरे और एक-एक आंसू का पूरा हिसाब लिया जाएगा।(फाइल फोटो)  

    Hero Image
    तिरंगा फहराने के बाद परेड का निरीक्षण करते उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

    जागरण टीम, जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों और उनके आकाओं चेतावनी देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों के खून के एक-एक कतरे और एक-एक आंसू का पूरा हिसाब लिया जाएगा। वह वीरवार को जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रध्वज फहराने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल ने कहा कि सुरक्षाबलों की कोशिशों और उनके बलिदान से आज जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा नहीं के बराबर रह गई है। सुरक्षाबलो ने अब आतंकियों और अलगाववादियों को समर्थन देने वाले उनके पारिस्थितिक तंत्र और वित्तीय तंत्र पर सीधा प्रहार शुरू कर दिया है।

    वीर सिपाहियों को किया सलाम

    सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हत्या में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। आतंकी हमलों में अपने स्वजन को गंवाने वाले परिवारों को हरसंभव मदद का यकीन दिलाते हुए उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र आपके साथ खड़ा है।

    उन्होंने कहा कि मैं आज इस अवसर पर जम्मू कश्मीर पुलिस के वीर सिपाहियों, सेना के जवानों और केंद्रीय बलों के शौर्य, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान की भावना को सलाम करता हूं। राज्यपाल ने बताया कि पिछले साल हमारे सुरक्षा बलों ने 180 आतंकियों को मार गिराया और नागरिक हत्याओं की घटनाओं में 55 प्रतिशत और सुरक्षाबलों की मौत में 58 प्रतिशत की कमी आई है।

    आशिया बानो को सिन्हा ने किया सम्मानित

    संवाद सहयोगी, बनी: पहाड़ी क्षेत्र बनी के लोहांग निवासी मोहम्मद शाहिद की पुत्री आशिया बानो ने कभी सोचा नहीं था कि अपने ही घरेलू कार्य के कारण कभी गणतंत्र दिवस पर उपराज्यपाल के हाथों से वह सम्मानित होगी, लेकिन इस लड़की ने इतनी मेहनत और लगन से ऐसा कार्य किया कि उपराज्यपाल ने उसे सम्मानित किया।

    आशिया एक सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ जुड़ी हुई थी। उसके बाद उसने गांव से मक्की एकत्रित करवा कर पानी से चलने वाली चक्की पर उसे पीस कर आटा पैक कर बेचने का कार्य शुरू किया।

    घर में बैठकर ही लोगों को रोजगार दिया

    देखते ही देखते मात्र तीन साल के अंदर इस लड़की ने ना सिर्फ कठुआ बल्कि जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में यह आटा बेचकर खुद की और ग्रुप में कार्य करने वाले लोगों की आमदनी भी बढ़ा दी। इसको देखते हुए गणतंत्र दिवस पर पर लेफ्टिनेंट गवर्नर ने उसे सम्मानित किया।

    बाकी लोगों को भी इस लड़की से प्रेरणा लेने के लिए कहा कि किस प्रकार से आशिया ने अपने घर में बैठकर ही ग्रुप के माध्यम से सभी लोगों को रोजगार दिया।