Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलगावादी-आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कश्मीर पुलिस का एक्शन, सोपोर छापामारी में प्रतिबंधित JKIM से जुड़ी सामग्री जब्त

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    श्रीनगर में अलगाववादी-आतंकवादी नेटवर्कों को ध्वस्त करने के लिए सोपोर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सैदपोरा गांव में गुलाम अहमद राठेर के घर पर छापा मारा और यूएपीए के तहत प्रतिबंधित संगठन जेकेआईएम से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। पुलिस ने कहा कि गुलाम अहमद के प्रतिबंधित संगठन के साथ गहरे संबंधों की जांच जारी है।

    Hero Image
    सोपोर पुलिस ने कहा शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर में अलगाववादी-आतंकवादी नेटवर्कों को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए पुलिस के प्रयास निरंतर जारी हैं। इसी अभियान को जारी करते हुए सोपोर पुलिस ने एक विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एफआईआर के संबंध में तलाशी अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के सैदपोरा गांव में रहने वाले गुलाम अहमद राठेर के घर पर पुलिस दल ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली।

    यह भी पढ़ें- फल किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ कश्मीर, बोले- अभी भी प्रशासन सुध नहीं लेगा तो होगी और ज्यादा तबाही

    तलाशी के दौरान गुलाम के घर से यूएपीए के तहत प्रतिबंधित संगठन जम्मू और कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। जिसे फौरन जब्त कर लिया गया।

    पुलिस ने कहा कि गुलाम अहमद का प्रतिबंधित संगठन के साथ गहरे संबंधों का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी रहेगी। सोपोर पुलिस ने कहा कि शांति भंग करने या राष्ट्रीय संप्रभुता को खतरे में डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जाएगा।

    पुलिस ने बताया कि यह अभियान अलगाववादी या आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों या नेटवर्क के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की सोपोर पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर के सेब किसानों को भारी नुकसान, हाइवे में फंसे कई ट्रक वापस लौटे, पेटियों में सड़े सेब देख रो उठे किसान

    हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के एक उदारवादी गुट इत्तिहादुल मुस्लिमीन पर इस साल मार्च में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रतिबंध लगा दिया था।