Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir के बारामूला में सुरक्षाबलों ने पकड़े TRF के दो आतंकी, टारगेट किलिंग का षड्यंत्र हुआ विफल

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 08:17 PM (IST)

    उत्तरी कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों ने टीआरएफ के आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के लिए उत्तरी कश्मीर में दूसरे आतंकियों की भर्ती शुरु करने और टारगेट किलिंग की बात को सुरक्षाबलों के द्वारा की गई पूछताछ में किया। इनके पास से पिस्तौल मैगजीन गोले समेत कई घातक समान बरामद हुए हैं।

    Hero Image
    Jammu Kashmir के बारामूला में सुरक्षाबलों ने पकड़े TRF के दो आतंकी

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। Security Forces Two Terrorists Arrested in Baramula उत्तरी कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों के द्वारा टीआरएफ के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। इन दोनों आतंकियों ने लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ (The Resistance Front, TRF) के लिए उत्तरी कश्मीर में आतंकियों की भर्ती शुरु की और इस बात का खुलासा सुरक्षाबलों द्वारा बारामुला (Baramulla) में पकड़े गए टीआरएफ के इन दोनों स्थानीय आतंकियों ने अपनी पूछताछ में किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें न सिर्फ नए आतंकियों की भर्ती का जिम्मा मिला था बल्कि जिले में कुछ खास लोगों की टारगेट किलिंग  (Target Killing) के लिए भी कहा गया था। इन आतंकियों के पकड़े जाने से फिलहाल आतंकी भर्ती और टारगेट किलिंग की एक साजिश विफल हो गई है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान जांबाजपोरा बारामुला के यासीन अहमद शाह और टाकिया वागूरा के परवेज अहमद शाह (Parvez Ahmed Shah) के रूप में हुई है। यासीन अहमद शाह (Yaseen Ahmed Shah) लगभग दो माह पहले ही घर से गायब हो टीआरएफ का आतंकी (Terrorist) बना था।

    आतंकियों से पिस्तौल, मैगजीन, गोले व अन्य समान बरामद

    यासीन को बीती शाम श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर तापर पायीन में सुरक्षाबलों ने एक विशेष सूचना के आधार पर पकड़ा था। उसके पास से उस समय एक पिस्तौल, एक मैगजीन व आठ कारतूस व अन्य साजो सामान मिला था। पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी परवेज अहमद शाह का नाम लिया, जिसे आज शनिवार को एक वारदात को अंजाम देना था। पुलिस ने परवेज अहमद शाह को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो हथगोले बरामद किए।

    पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगनाओं से कर रहा था बातचीत

    यासीन की निशानदेही पर आज सुबह उसके घर से भी एक और पिस्तौल व अन्य साजो सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में यासीन और परवेज ने बताया कि वह इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से न सिर्फ कश्मीर घाटी में सक्रिय लश्कर और टीआरएफ के आतंकियों के साथ लगातार संपर्क में थे बल्कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगनाओं के साथ भी नियमित संवाद कर रहे थे।

    ये भी पढ़ें:- ISI भेज रही गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित आतंकी, पहाड़ों में बना रहे ठिकाने; एकाएक हमला कर हो जाते हैं फरार 

    टारगेट किलिंग का षडयंत्र हुआ विफल

    पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलरों ने इन दोनों को बारामुला, बांडीपोर, सोपोर और पट्टन में टीआरएफ के लिए नए आतंकियों की भर्ती करने व नए ठिकाने तैयार करने के अलावा कुछ खास लोगों की टारगेट किलिंग का जिम्मा सौंपा था। यासीन और परवेज से पूछताछ कर रहे संबधित अधिकारियों ने बताया कि दोनों के मोबाइल फोन के डेटा की भी जांच की जा रही है। इन दोनों की गिरफ्तारी से बारामुला में टीआरएफ का नेटवर्क तैयार करने और टारगेट किलिंग का एक षडयंत्र विफल हो गया है।

    जल्द होंगी और गिरफ्तारियां

    दोनों आतंकियों से पूछताछ के आधार पर मिले सुरागों के आधार पर उत्तरी कश्मीर में सक्रिय अन्य आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों को चिह्नित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां होनी संभावित हैं।

    ये भी पढ़ें:- भारतीय सीमा में दाखिल होने की अब नहीं कर सकेंगे हिमाकत, घुसपैठियों को LOC पर ही मार गिराने का मिला निर्देश