भारतीय सीमा में दाखिल होने की अब नहीं कर सकेंगे हिमाकत, घुसपैठियों को LOC पर ही मार गिराने का मिला निर्देश
सेना की उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे अग्रिम इलाकों का दौरा कर सैन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना को खास दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने घुसपैठियों को एलओसी पर ही मार गिराने के निर्देश दिया है। साथ ही सक्रिय आतंकियों व उनके गाइडों व नार्को टेरेरिज्म मॉड्यूल को भी ध्वस्त करने का निर्देश दिया है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। सेना की उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे अग्रिम इलाकों का दौरा कर सैन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ शीतकालीन रणनीति पर भी चर्चा की।
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इन दो क्षेत्रों का किया दौरा
जानकारी के अनुसार, जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे करनाह व टंगडार सेक्टर का दौरा किया। उन्होंने दो अग्रिम सैन्य चौकियों पर जाकर सेना की आपरेशनल तैयारियों के अलावा घुसपैठ रोधी तंत्र की समीक्षा की। उन्होंने सेना के जवानों व अधिकारियों को भी संबोधित किया।
एलओसी पर ही घुसपैठियों को मार गिराने का निर्देश
उन्होंने सर्दियों के दौरान एलओसी पर अपनायी जाने वाली शीतकालीन रणनीति पर संबंधित फील्ड अधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया। उन्होंने घुसपैठियों को एलओसी पर ही मार गिराने के निर्देश देते हुए अग्रिम इलाकों में सक्रिय आतंकियों व उनके गाइडों व नार्को टेरेरिज्म माडयूल से जुड़े तत्वों की निगरानी के लिए भी आवश्यक कदम उठाने व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।
कश्मीर में जारी आतंकरोधी अभियानों की समीक्षा की
जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल ने दक्षिण कश्मीर में विक्टर फोर्स के कार्याधिकार क्षेत्र में स्थित आरआर के एक शिविर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आरआर के अधिकारियों व जवानों को संबोधित करने के अलावा दक्षिण कश्मीर में जारी आतंकरोधी अभियानों की भी समीक्षा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।