Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सीमा में दाखिल होने की अब नहीं कर सकेंगे हिमाकत, घुसपैठियों को LOC पर ही मार गिराने का मिला निर्देश

    By naveen sharmaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 05:05 PM (IST)

    सेना की उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे अग्रिम इलाकों का दौरा कर सैन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना को खास दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने घुसपैठियों को एलओसी पर ही मार गिराने के निर्देश दिया है। साथ ही सक्रिय आतंकियों व उनके गाइडों व नार्को टेरेरिज्म मॉड्यूल को भी ध्वस्त करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    घुसपैठियों को LOC पर ही मार गिराने का मिला निर्देश

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। सेना की उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे अग्रिम इलाकों का दौरा कर सैन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ शीतकालीन रणनीति पर भी चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इन दो क्षेत्रों का किया दौरा

    जानकारी के अनुसार, जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे करनाह व टंगडार सेक्टर का दौरा किया। उन्होंने दो अग्रिम सैन्य चौकियों पर जाकर सेना की आपरेशनल तैयारियों के अलावा घुसपैठ रोधी तंत्र की समीक्षा की। उन्होंने सेना के जवानों व अधिकारियों को भी संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर की जामिया मस्जिद में युवकों ने की भड़काऊ बयानबाजी, माहौल खराब करने की थी मंशा; 10 आरोपी गिरफ्तार

    एलओसी पर ही घुसपैठियों को मार गिराने का निर्देश

    उन्होंने सर्दियों के दौरान एलओसी पर अपनायी जाने वाली शीतकालीन रणनीति पर संबंधित फील्ड अधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया। उन्होंने घुसपैठियों को एलओसी पर ही मार गिराने के निर्देश देते हुए अग्रिम इलाकों में सक्रिय आतंकियों व उनके गाइडों व नार्को टेरेरिज्म माडयूल से जुड़े तत्वों की निगरानी के लिए भी आवश्यक कदम उठाने व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।

    कश्मीर में जारी आतंकरोधी अभियानों की समीक्षा की

    जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल ने दक्षिण कश्मीर में विक्टर फोर्स के कार्याधिकार क्षेत्र में स्थित आरआर के एक शिविर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आरआर के अधिकारियों व जवानों को संबोधित करने के अलावा दक्षिण कश्मीर में जारी आतंकरोधी अभियानों की भी समीक्षा की।

    यह भी पढ़ें- सांबा में 3278 कनाल जमीन के राजस्‍व रिकॉर्ड में बदलाव, गैर मुमकिन खड्ड से बाहर; अब यहां हो पाएंगे निर्माण